दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'साहिबा' का फर्स्ट लुक आउट, म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले पहले टॉलीवुड स्टार होंगे विजय देवरकोंडा - SAHIBA MUSIC VIDEO POSTER

साउथ स्टार विजय देवरकोंडा, राधिका मदान और जसलीन रॉयल के साथ 'साहिबा' म्यूजिक वीडियो की रिलीज के लिए तैयार है. देखें लेटेस्ट पोस्टर...

Sahiba music video
'साहिबा' का फर्स्ट लुक (@radhikkamadan Instagram)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 8, 2024, 2:03 PM IST

हैदराबाद: साउथ स्टार विजय देवरकोंडा अपने करियर में पहली बार हिंदी म्यूजिक वीडियो सॉन्ग करने जा रहे हैं, जिसका नाम है- 'साहिबा'. इसमें वह जसलीन रॉयल और राधिका मदान के साथ नजर आएंगे. कुछ दिन पहले ही, विजय और राधिका ने सोशल मीडिया पर म्यूजिक वीडियो से अपनी झलक साझा कर फैंस को तोहफा दिया था. वहीं, आज, जसलीन ने इंस्टाग्राम पर विजय, जसलीन और राधिका के कई कैरेक्टर पोस्टर शेयर किए है. इन पोस्टर्स ने फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दिया है.

आज, 8 नवंबर को जसलीन रॉयल ने अपने इंस्टाग्राम पर विजय देवरकोंडा, राधिका मदान और सुधांशु सरिया को टैग करते हुए 'साहिबा' म्यूजिक वीडियो से कई पोस्टर पोस्ट किए हैं और कैप्शन में लिखा है, 'हर नोट में, एक दिल की धड़कन, हर नजर में, एक जिंदगी, पेश है 'साहिबा'. जल्द आ रही म्यूजिक वीडियो 'साहिबा'.

'साहिबा' का निर्देशन सुधांशु सरिया ने किया है. यह पहली बार है जब विजय देवरकोंडा और राधिका मदान एक साथ काम करते नजर आएंगे. विजय किसी म्यूजिक वीडियो सॉन्ग में नजर आने वाले पहले टॉलीवुड स्टार हैं.

सॉन्ग में विजय देवराकोंडा के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान नजर आएंगी. बॉलीवुड पॉप सिंगर जसलीन रॉयल 'साहिबा' के लिए म्यूजिक दे रही हैं. इस गाने के बोल आदित्य शर्मा और प्रिया सरिया ने दिए हैं.

मेकर्स ने ऐलान किया है कि 'साहिबा' गाना जल्द ही रिलीज किया जाएगा. विजय देवराकोंडा और राधिका मधन का साहिबा म्यूजिक वीडियो सॉन्ग का फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें:

'VD12' से विजय देवरकोंडा का खौफनाक फर्स्ट लुक पोस्टर OUT, इस दिन रिलीज होगी फिल्म - Vijay Deverakonda

ABOUT THE AUTHOR

...view details