दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

करीना कपूर की 'द बकिंघम मर्डर्स' का फर्स्ट सॉन्ग 'साडा प्यार टूट गया' रिलीज, डिस्को पार्टी में खोईं 'बेबो' - Kareena Kapoor - KAREENA KAPOOR

Sada Pyaar Tut Gaya Song OUT: करीना कपूर खान की द बकिंघम मर्डर्स का पहला ट्रैक साड्डा प्यार टूट गया रिलीज कर गया है. जिसमें करीना कपूर डांस में खोई हुई नजर आ रही हैं.

The Buckingham Murders
द बकिंघम मर्डर्स (Song Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 29, 2024, 4:54 PM IST

मुंबई:इंतजार आखिरकार खत्म हुआ, करीना कपूर खान की इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर द बकिंघम मर्डर्स का पहला ट्रैक 'साडा प्यार टूट गया' रिलीज कर दिया गया है. फिल्म पहले ही टीजर और पोस्टर रिलीज के साथ काफी चर्चा में है. वहीं गाने के टाइटल के अनाउंसमेंट के बाद से ही दर्शक इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. करीना कपूर की इस थ्रिलर फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है. वीडियो सॉन्ग में करीना कपूर अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं. विजुअल में उनके कैरेक्टर की पूरी डिटेल दिखाई गई है. साडा प्यार टूट गया का म्यूजिक विक्की मार्ले ने किया है.

20 अगस्त, 2024 को द बकिंघम मर्डर्स का मोस्ट अवेटेड टीजर रिलीज किया गया था. इसकी शुरुआत एक दिल दहला देने वाले दृश्य से होती है जिसमें एक भारतीय परिवार के एक छोटे बच्चे को एक पार्क में मार दिया जाता है, जिससे बड़ा विरोध प्रदर्शन होता है. एक जासूस की भूमिका निभा रहीं करीना कपूर खान अपराध के पीछे के मकसद की जांच करने और अपराधी की पहचान करने के लिए निकलती हैं. इसके टीजर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है इसीलिए फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.

इससे पहले, द बकिंघम मर्डर्स को अक्टूबर में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में आयोजित 2023 मुंबई फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया था. यह फिल्म हंसल मेहता के साथ करीना कपूर खान की पहली फिल्म है और इसमें वह को प्रोड्यूसर भी हैं.

बकिंघम मर्डर्स 13 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में करीना के अलावा ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन समेत कई कलाकार हैं. हंसल मेहता द्वारा निर्देशित और असीम अरोड़ा, राघव राज कक्कड़ और कश्यप कपूर की लिखी हुई यह फिल्म एकता कपूर और शोभा कपूर ने प्रोड्यूस की है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details