दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: ISPL में सचिन तेंदुलकर ने पहनी 'आमिर' के नाम की जर्सी, क्रिकेटर ने भरे मैदान में कैमरे के सामने खोला राज - सचिन तेंदुलकर आमिर जर्सी

ISPL: इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग 2024 का आगाज हो गया है. ईएसपीएल के उद्घाटन समारोह से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, जिसमें से एक वीडियो में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अमिर के नाम की जर्सी पहने देखा गया. देखें वीडियो...

ISPL
(फोटो- इंस्टाग्राम/@SonySportsNetwk ट्विटर)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 6, 2024, 9:34 PM IST

मुंबई:आईएसपीएल का आगाज आज, 6 मार्च को मुंबई में हुआ. इस ओपनिंग सेरेमनी में में फिल्म इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुई, जिसमें बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक के सितारें शामिल हुए. ओपनिंग पर 'आरआरआर' स्टार राम चरण, सूर्या, अक्षय कुमार और बोमन ईरानी 'नाटू नाटू' हुक स्टेप्स करते दिखें. अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर आमिर खान के नाम की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं.

एक पैपराजी ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सचिन तेंदुलकर को आमिर नाम की जर्सी पहने देखा जा सकता है. उन्होंने इस जर्सी के ऊपर अपने नाम की जर्सी पहनी थी. टॉस के बाद क्रिकेटर ने इस राज से पर्दा उठाया. इस दौरान क्रिकेटर ने ये भी साफ किया है कि वे किस आमिर की बाद कर रहे हैं. ये आमिर, बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान नहीं बल्कि, आईएसपीएल की जम्मू-कश्मीर टीम के कैप्टन आमिर हुसैन है, जिसके नाम की जर्सी क्रिकेटर ने पहना था.

आईएसपीएल से कई वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में सचिन और राम चरण को एक साथ देखा जा सकता है. वहीं, एक वीडियो में सचिन तेंदुलकर और अक्षय कुमार को अनोखे अंदाज में टॉस करते हुए देखा जा सकता है. वानखड़े स्टेडियम में, तेलुगु सुपरस्टार राम चरण, बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार और तमिल स्टार सूर्या शिवकुमार अपनी टीमों को रिप्रेजेंट कर रहे थे. वायरल वीडियोज में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, करीना कपूर, सैफ अली खान, बोमन ईरानी समेत कई सेलेब्स भी दिखाई दे रहे थे.

यह भी पढ़ें:

अक्षय, सूर्या और सचिन तेंदुलकर ने राम चरण संग मैदान में किया 'नाटू-नाटू' पर डांस, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details