हैदराबाद: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में 'आरआरआर' समेत एक से बढ़कर एक शानदार हिट फिल्में देने वाले सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अब बॉलीवुड में भी धमाल मचाने को तैयार हैं. जी हां! जूनियर एनटीआर किसी और नहीं बल्कि ऋतिक रोशन के साथ पर्दे पर 'वार-2' में एक्शन करते नजर आएंगे. 'आरआरआर' स्टार की 'वॉर-2' में रोल को लेकर खुलासा हो चुका है. जी हां जानकारी के अनुसार एनटीआर वॉर 2 में एक भारतीय एजेंट की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
'वॉर-2' में इंडियन एजेंट का रोल प्ले करते नजर आएंगे RRR स्टार जूनियर एनटीआर!, यह है फिल्म मेकर्स की प्लानिंग - जूनियर एनटीआर वॉर 2
jr NTR play Indian agent role in War 2 : 'आरआरआर' एक्टर जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'वॉर-2' में धमाल मचाने को तौयार हैं. जानकारी के अनुसार एक्टर फिल्म में इंडियन एजेंट की रोल में नजर आएंगे.
Published : Mar 5, 2024, 4:56 PM IST
बता दें कि जब से यह खबर सामने आई है कि जूनियर एनटीआर अपकमिंग वॉर 2 में ऋतिक रोशन करे साथ पर्दे पर धमाल मचाते नजर आएंगे, तब से ही फैंस और दर्शकों की एक्साइटमेंट लेवल हाई पर है. ऐसे में वॉर 2 को लेकर नई जानकारी सामने आई है, जिसके अनुसार जूनियर एनटीआर, आदित्य चोपड़ा की फिल्म में इंडियन एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे. रिपोर्ट के अनुसार वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्मों में भी एनटीआर स्पिन-ऑफ और कैमियो रोल में नजर आएंगे.
वॉर फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के बीच आमना-सामना था और फिल्म में इस जोड़ी को दर्शकों का ढेरों प्यार मिला था, फिल्म में टाइगर एक नेगेटिव रोल में नजर आए थे. एनटीआर जूनियर वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में अलग अंदाज में नजर आएंगे. रिपोर्ट के अनुसार आदित्य चोपड़ा के पास वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की कई बड़ी योजनाएं हैं. जानकारी के अनुसार इसे भारतीय सिनेमा का पहला पैन-इंडिया यूनिवर्स बनाए जाने की योजना है. अयान मुखर्जी निर्देशित वॉर 2 स्वतंत्रता दिवस पर पिछले साल रिलीज होगी.