उदयपुर.बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र की नातिन निकिता चौधरी की बुधवार को लेकसिटी उदयपुर में धूमधाम से शादी हुई. निकिता की शादी उदयपुर की खूबसूरत ताज अरावली रिसोर्ट में पंजाबी रीति-रिवाज से हुई, जहां दूल्हा-दुल्हन ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के फेरे लिए. मौके पर पूरा देओल परिवार मौजूद रहा. वहीं, सिर पर पिंक साफा बांधे धर्मेंद्र और उनके बेटे सनी और बॉबी देओल बारातियों का स्वागत करते नजर आए.
शादी के बाद ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन :धर्मेंद्र की दोहिती डॉ. निकिता चौधरी ने एनआरआई बिजनेसमैन रिषभ संग होटल ताज अरावली में सात फेरे लिए. वहीं, शादी के बाद देर रात ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन हुआ, जिसमें परिवार के सदस्यों के साथ ही कुछ करीबी रिश्तेदार शरीक हुए. बता दें कि निकिता धर्मेंद्र की बेटी अजीता की बेटी हैं.
मामा बॉबी देओल ने किया बारातियों का स्वागत इसे भी पढ़ें -भांजी के संगीत में जमकर नाचे मामा सनी-बॉबी, आज पंजाबी रस्मों-रिवाज से होगी शादी
धर्मेंद्र ने किया बारातियों का स्वागत : होटल के एमपी थिएटर लॉन से बैंड-बाजे के साथ दोपहर करीब एक बजे बारात निकली थी. दूल्हा बने रिषभ व्हाइट शेरवानी में घोड़ी पर सवार होकर निकले. बारातियों ने भांगड़ा और पंजाबी सॉन्ग पर डांस किया. साथ ही बारातियों का खुद धर्मेंद्र और उनके दोनों बेटों सनी और बॉबी देओल ने स्वागत किया. वहीं, धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर ने शादी के बाद नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया.
दुल्हन के मामा ने किया डांस :इधर, शादी में धर्मेंद्र के बेटे और दुल्हन के मामा सनी और बॉबी देओल ने जमकर डांस किया. हालांकि, इस दौरान देओल परिवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दूरी बनाए रखी. यही वजह है कि शादी से संबंधित कोई भी तस्वीर व जानकारी सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आ सकी. निकिता मूलत: अमेरिका से हैं और वो पेशे से डॉक्टर हैं. वहीं, शादी की पूरी तैयारी मामा सनी देओल देख रहे थे. इसके लिए वो बीते 18 जनवरी को ही उदयपुर आ गए थे.
धर्मेंद्र ने की बारातियों की अगवानी इसे भी पढ़ें -धर्मेंद्र की नातिन की उदयपुर में शाही शादी, मेहंदी सेरेमनी से शुरू हुए फंक्शन
दरअसल, होटल ताज अरावली में संपन्न हुई इस रॉयल वेडिंग में शामिल होने के लिए देओल परिवार के सदस्य 28 जनवरी को उदयपुर पहुंच गए थे. अभिनेता बॉबी देओल, मां प्रकाश कौर और धर्मेन्द्र एक साथ आए थे तो वहीं, सनी देओल पहले ही आ गए थे. इससे पहले मंगलवार रात को संगीत सेरेमनी का आयोजन हुआ, जिसमें बॉबी देओल हाल ही में चर्चित हुई उनकी फिल्म ‘एनिमल’ के जमालु गाने पर सिर पर ग्लास लेकर डांस करते दिखाई दिए. इसके बाद बुधवार को शादी हुई. पंजाबी रीति रिवाज से रिषभ व निकिता ने फेरे लिए. इसके बाद मेहमानों के लिए लंच पार्टी रखी गई. फिर दोपहर 3.30 बजे से शाम 5 बजे तक हाई टी हुई और रात को रिसेप्शन पार्टी का आयोजन हुआ. साथ ही बताया गया कि गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब देओल परिवार के सदस्य व मेहमान होटल से मुंबई के लिए प्रस्थान करेंगे.