हैदराबाद : एक्शन फिल्मों के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने आज 14 मार्च को उम्र का अर्धशतक लगा दिया है. रोहित का जन्म 14 मार्च 1974 में मुंबई में हुआ था. रोहित शेट्टी के पिता एम.बी शेट्टी पुरानी फिल्मों में विलेन के बाएं हाथ का रोल प्ले करते थे और हीरो से दो-दो हाथ करते थे. रोहित शेट्टी ने पिता की राह से हटकर पर्दे के सामने नहीं बल्कि पर्दे के पीछे रहकर ऐसा काम किया कि वह पर्दे भी पर छा गए. रोहित शेट्टी ने साल 2003 में पहली फिल्म 'जमीन' डायरेक्ट की थी, लेकिन खास हिट नहीं हुई. एक्टर ने हार नहीं मानी और एक्शन फिल्मों से सीधा कॉमेडी जोन में उतरकर फिल्म 'गोलमाल' (2006) बनाई. हिंदी सिनेमा के इतिहास में फिल्म 'गोलमाल' को नहीं भुलाया जा सकता है. रोहित शेट्टी के बर्थडे के मौके पर बात करेंगे उनकी अपकमिंग एक्शन-कॉमेडी फिल्मों की.
गोलमाल 5
रोहित शेट्टी एक्शन के साथ-साथ कॉमेडी जोनर फिल्मों के भी मास्टरमाइंड हैं. उनकी गोलमाल फैंचाइजी सुपरहिट है और अब गोलमाल 5 की तैयारी है, जो 19 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी.
सिम्बा 2
वहीं, रोहित शेट्टी ने सबसे पहले अजय देवगन का हाथ पकड़ा था और उसके बाद उन्होंने कई एक्टर्स को अपनी एक्शन फिल्मों में उतारा. रोहित ने रणवीर सिंह के साथ सिम्बा हिट करने के बाद सिम्बा 2 की भी तैयारी कर ली है. फिल्म 1 जून 2025 को रिलीज होगी.