जामनगर:गुजरात के जामनगर में आयोजित अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग इवेंट के पहले दिन को पॉप क्वीन रिहाना और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपनी शानदार डांस मूव्स के साथ और भी मजेदार बना दिया. दोनों खूबसूरत बालाएं प्री-वेडिंग पार्टी में 'झिंग झिंग झिंगाट' सॉन्ग पर 'ठुमके' लगाती नजर आ रही हैं. 'धड़क' एक्ट्रेस जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर फैंस को पार्टी में एंजॉयमेंट की झलक दिखाई है.
WATCH: अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग पार्टी में जाह्नवी संग 'झिंग झिंग झिंगाट' पर थिरकीं रिहाना, पसंद आएगा विदेशी बाला का देसी अंदाज - अनंत राधिका प्री वेडिंग पार्टी
Anant Radhika Pre Wedding Bash : जामनगर में आयोजित अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग पार्टी में पहुंची विदेशी सिंगर रिहाना ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस के बाद जाह्नवी कपूर संग 'झिंग झिंग झिंगाट' गाने जमकर ठुमके लगाए. यहां देखिए जाह्नवी और रिहाना के डांस का वीडियो.
By ANI
Published : Mar 2, 2024, 3:23 PM IST
|Updated : Mar 2, 2024, 4:27 PM IST
रिहाना-जाह्नवी ने जमकर लगाए 'झिंगाट' पर ठुमके
इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिहाना के साथ डांस का वीडियो शेयर कर जाह्नवी कपूर ने कैप्शन में लिखा 'यह महिला एक देवी है. इसे अलविदा नहीं कहना है मुझे'. पॉप क्वीन रिहाना और जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में 'धड़क' फिल्म के ट्रैक 'झिंग झिंग झिगाट' पर जमकर ठुमके लगाती नजर रही हैं. प्री-वेडिंग बैश में दोनों कई गेस्ट से डांस स्टेज पर घिरे नजर आ रहे हैं. दोनों खूबसूरत बालाएं बॉडीकॉन गाउन पहने नजर आ रही हैं. दिलचस्प बात यह है कि रिहाना और जाह्नवी ने डांस के दौरान फुटवियर नहीं पहन रखा है और नंगे पांव डांस करती कैमरे में कैद हुईं.
वहीं, स्टेज पर परफॉर्मेंस से पहले पॉप क्वीन ने कहा कि वह इस प्री-वेडिंग इवेंट का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में रिहाना मंच पर परफॉर्म करते हुए कार्यक्रम में मेहमानों के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रही हैं. रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत की प्री-वेडिंग बैश में शामिल होने के लिए दुनिया भर से मेहमान गुजरात के जामनगर में हैं. बैश में शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर जैसे बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर एमएस धोनी, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर जैसी खेल हस्तियां भी जामनगर में हैं.