मुंबई :बॉलीवुड से एक बार किलकारी गूंजी है. इस बार बॉलीवुड के खूबसूरत कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा पेरेंट्स बने हैं. फुकरे फेम 'भोली पंजाबन' ऋचा चड्ढा ने एक बेटी को जन्म दिया है. ऋचा चड्ढा और अली फजल ने बीती 16 जुलाई को अपनी बेटी के जन्म की गुडन्यूज दी थी. इस समय कपल ने अपने परिजनों और शुभचितंकों का आभार भी जताया. अली फजल ने एक स्टेटमेंट में घर बेटी आने की गुडन्यूज दी थी.
कपल ने जताया आभार
अली और ऋचा ने अपने स्पेशल नोट में लिखा है, 16 जुलाई को हमारे घर बेटी ने जन्म लिया है, जिसकी खुशी में फूले नहीं समा रहे हैं, हमारे परिवार खुशी से झूम उठे हैं, हम आप सभी का धन्यवाद करते हैं, अली फजल और ऋचा चड्ढा की ओर से प्यार'.
ऋचा चड्ढा बेटी के लिए किया इंतजार
इससे पहले बीती 14 जुलाई को ऋचा चड्ढा ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह अपनी बेटी रियाली के आने की बात कर रही थीं. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा था, इस समय आराम नहीं है, लेकिन सह रही हूं, वह कभी अलग महसूस नहीं करती, वो हमेशा हलचल करती है'.