त्रिशूर (केरल): एक्ट्रेस रेवती संपत ने मलयालम सिनेमा के दिग्गज एक्टर और एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट (AMMA) के महासचिव सिद्दीकी पर सेक्सुअल का आरोप लगाया है. यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच मलयालम एक्टर ने एएमएमए महासचिव पद से इस्तीफा दिया है
मीडिया से बातचीत में एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि यह घटना तब हुई जब वह 21 साल की थी. उन्होंने कहा कि सिद्दीकी ने शुरू में फेसबुक पर उनसे संपर्क किया और उन्हें 'मोल' कहकर संबोधित किया, जो केरल में अक्सर एक युवा लड़की या बेटी को संदर्भित करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है.
एक्ट्रेस का आरोप
रेवती संपत ने कहा, 'प्लस टू की पढ़ाई पूरी करने के बाद मुझे बहुत बुरा अनुभव हुआ. सिद्दीकी ने मुझे फेसबुक पर मैसेज भेजे. मैं एक फिल्म पर चर्चा करने आई थी. यह घटना तब हुई जब मैं 21 साल की थी. उसने सबसे पहले मुझे 'मोल' कहकर बुलाया. सिद्दीकी की तरफ से गाली-गलौज की गई. चर्चा के दौरान उसने मेरा यौन शोषण किया. अब उसका चेहरा वैसा नहीं है जैसा मैंने तब देखा था.'
एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि सिद्दीकी ने उनका शारीरिक और मानसिक शोषण कियाय. उन्होंने कहा, 'उन्होंने मेरा शारीरिक और मानसिक शोषण किया. सिद्दीकी एक अपराधी है. मैं मेंटल ट्रामा से गुजरी. इससे मेरे प्रोफेशनल लाइफ पर भी प्रभाव पड़ा है. कोई भी सिस्टम मेरे साथ नहीं खड़ी हुई. मुझे अपनी बात कहने में बहुत समय लगा. हमले के बाद, सिद्दीकी ने ऐसे व्यवहार किया जैसे कुछ हुआ ही न हो और मेरे सामने ऐसे खड़ा रहा जैसे यह नॉर्मल बात हो. सभी ने इस तरह से प्रतिक्रिया दी जैसे यह एक नॉर्मल केस हो. ऐसा लगा जैसे उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया हो.'