मुंबई:देश भर में आज (26 जनवरी) 75वें गणतंत्र दिवस की धूम है. देश में चहुंओर देशभक्ति से भरे गाने बज रहे हैं तो सोशल मीडिया भी ऐसी पोस्ट्स से भरा पड़ा है. फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने अपने फैंस के साथ ही देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. इस बीच साउथ मेगास्टार चिरंजीवी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह नेशनल फ्लैग को फहराते नजर आ रहे हैं.
WATCH: 75वें गणतंत्र दिवस पर मेगास्टार चिरंजीवी ने फहराया तिरंगा, बोले- जय हिंद - chiranjeevi hoists national flag
chiranjeevi hoists national flag : साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को फहराया. इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई भी दी है.
Published : Jan 26, 2024, 12:38 PM IST
चिरंजीवी ने फहराया तिरंगा
बता दें कि सुपरस्टार चिरंजीवी ने 26 जनवरी को 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर नेशनल फ्लैग को फहराया और देशवासियों को बधाई दी. इसके बाद साउथ सुपरस्टार भारतीय संविधान बनाने वाले लोगों को सम्मान देने के लिए राष्ट्रगान गाते नजर आ रहे हैं. तिरंगे को फहराने के बाद उन्होंने फैंस को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं. आगे बता दें कि चिरंजीवी के साथ ही जूनियर एनटीआर, महेश बाबू, मोहनलाल, अल्लू अर्जुन के साथ ही अन्य साउथ सुपरस्टार्स ने भी फैंस को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है.
मेगास्टार चिरंजीवी को आज मिलेगा पद्म पुरस्कार
इसके साथ ही आगे बता दें कि 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर (गुरुवार) भारत सरकार ने पद्म अवॉर्ड देने का एलान कर दिया है. इस लिस्ट में देश के तमाम दिग्गजों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के कई एक्टर्स का नाम शामिल हुआ है. इस लिस्ट में मेगास्टार चिरंजीवी के साथ ही मशहूर अदाकारा वैजयंती माला बाली, मिथुन चक्रवर्ती के साथ ही उषा उत्थुप का भी नाम शामिल है.