मुंबई:इन दिनों एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी बेटी राशा थडानी के साथ स्पेन में छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर मां-बेटी की इस जोड़ी ने अपने फैंस के लिए वेकेशन से कई तस्वीरें शेयर कीं. रवीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी वेकेशन की तस्वीरों की साथ ही स्पेन की कुछ खास चीजों को भी दिखाया. रवीना ने जो तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, उनमें वहां के कल्चर के साथ उन्होंने अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया.
फैंस ने दिए ये रिएक्शन
फैंस एक्ट्रेस की पोस्ट को बेहद पसंद कर रहे हैं कई लोग मां बेटी की इस जोड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा- वॉव लुकिंग लाइक सिस्टर्स. एक फैन ने लिखा- आप लगती ही नहीं हो कि राशा की मां हो. एक ने कमेंट किया- यू आर सो स्टनिंग रवीना. एक यूजर ने लिखा- मां बेटी नहीं आप बहनें लग रही हो. रवीना ने तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा- जब आप जानते हैं कि आप स्पेन में हैं.