दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रवीना टंडन की कार ने किसी को टक्कर नहीं मारी, CCTV फुटेज ने खोली पोल, मुंबई पुलिस ने दिया ये बयान - Raveena Tandon - RAVEENA TANDON

Raveena Tandon Driving Incident: हाल ही में रवीना टंडन के ड्राइवर और कुछ महिलाओं के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद रवीना भी बीच बचाव में आईं. अब इस पर डीसीपी राज तिलक ने स्पष्ट किया है कि आखिर मामला क्या था?

Raveena Tandon
रवीना टंडन (IANS)

By IANS

Published : Jun 2, 2024, 4:55 PM IST

Updated : Jun 2, 2024, 8:10 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के सड़क हमले के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने स्पष्ट किया है कि एक्ट्रेस की कार ने महिलाओं को टक्कर नहीं मारी. रवीना जब कार से उतरीं तो उनके बीच बहस हुई. इस बारे में जोन 9 के डीसीपी राज तिलक रोशन ने कहा, 'रवीना घर आ रही थीं, उनकी कार रिवर्स ले रही थी. पास से गुजरने वाली महिला उसके ड्राइवर पर भड़क गई और उसे सावधानी से कार चलाने को कहा. कार महिला से टच भी नहीं हुई, लेकिन दोनों के बीच बहस शुरू हो गई'.

किसी को नहीं आई चोट

उन्होंने आगे बताया कि रवीना कार से उतरीं और बहस होने लगी. हमारे पास किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है. इस वजह से कोई मामला नहीं बनता, किसी को कोई चोट नहीं आई है. रवीना ने दावा किया कि भीड़ ने उन पर हमला किया, रिपोर्ट्स के मुताबिक रवीना की कार के इमारत में घुसने के बाद, भीड़ ने ड्राइवर से बाहर आकर उनसे बात करने की मांग शुरू की. जब स्थिति बिगड़ी तो रवीना ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. इसी दौरान उन्हें चोटें आईं.

स्थानीय लोगों ने लगाया मारपीट का आरोप

इससे पहले, स्थानीय लोगों और एक्ट्रेस के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में स्थानीय लोगों ने रवीना और उनके ड्राइवर पर एक बुजुर्ग महिला समेत तीन महिलाओं के साथ कथित तौर पर मारपीट करने का आरोप लगाया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना मुंबई के कार्टर रोड पर रिजवी कॉलेज के पास हुई.

वर्क फ्रंट की बात करें रवीना को हाल ही में डिज्नी+ हॉटस्टार के कोर्ट रूम ड्रामा 'पटना शुक्ला' में देखा गया जिसमें उनका रोल लोगों ने खूब पसंद किया. इसमें उनके साथ दिवंगत स्टार सतीश कौशिक ने स्क्रीन शेयर की. उनकी अपकमिंग फिल्म 'वेलकम 3' है जिसमें वे अक्षय कुमार, संजय दत्त, अरशद वारसी, दिशा पटानी, लारा दत्ता और परेश रावल जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर करेंगीं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 2, 2024, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details