मुंबई: नेशनल क्रश और साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना आज, 5 अप्रैल को 28 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस अपने खास दिन के खास पलों की झलक लगातार अपने फैंस के साथ साझा कर रही हैं. मार्निंग की चाय से लेकर अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा-2' तक, उन्होंने अपने खास पल की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. अब एक्ट्रेस ने एक नया क्लिप पोस्ट किया है, जिसमें वे खुद के लिए बर्थडे सॉन्ग गाती दिख रही हैं.
शुक्रवार शाम को रश्मिका मंदाना ने अपने फैंस के लिए एक नया वीडियो पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'जन्मदिन पर एक छोटा सा वर्कआउट हुआ. देखिये, मैं कैसी शिष्य हूं- जुनैद शेख. अंत में आपके सभी प्यार और शुभकामनाओं को देखने के बाद हैप्पी लिल डांस. और यह मुझे ब्लश करने पर मजबूर कर दिया.' वीडियो में वाइन कलर के क्रॉप टॉप और ब्लैक ट्राउजर में देखा सकता है. वे बॉल के साथ वर्क आउट करती दिख रही हैं. इस दौरान हंसते हुए अपने लिए बर्थडे सॉन्ग गाती हैं.