रश्मिका मंदाना से भूमि पेडनेकर तक, वायनाड लैंडस्लाइड और हावड़ा-मुंबई ट्रेन हादसे पर टूटा इन सेलेब्स का दिल - Celebs React on Wayanad Landslide - CELEBS REACT ON WAYANAD LANDSLIDE
Celebs React on Wayanad Landslide: वायनाड लैंडस्लाइड मामले पर फिल्मी सितारों की ओर से प्रतिक्रियाएं आई हैं. साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर समेत कई सेलेब्स ने इस घटना पर दुख जताया है.
हैदराबाद:वायनाड में हुए लैंडस्लाइड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस प्राकृतिक आपदा में सैकड़ों लोगों की जान चली गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलबे का ढेर बढ़ता जा रहा है. इस घटना से हर कोई अभी भी हैरान है. कुछ मशहूर हस्तियां भी आगे आई हैं और उन्होंने इस पर दुख व्यक्त किया है.
'नेशनल क्रश' से मशहूर साउथ की हसीना रश्मिका मंदाना ने वायनाड लैंडस्लाइड मामले पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर घटना का एक पोस्ट शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'मैंने यह देखा. इसे देखकर मेरा दिल टूट गया है. मुझे बहुत खेद है. यह डरावना है. परिवारों के लिए प्रार्थनाएं.'
वायनाड लैंडस्लाइड पर रश्मिका मंदाना का पोस्ट (Instagram)
साउथ स्टार सूर्या साउथ के सिंघम सूर्या ने पीड़ित परिवारों के लिए संवेदनाएं व्यक्त की है. उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, 'वायनाड लैंडस्लाइड में अपनों को खोने वाले पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं. यह दिल दहला देने वाला है. बचाव कार्यों में परिवारों की मदद करने वाली सरकारी एजेंसियों के सभी सदस्यों और मैदान पर मौजूद लोगों का सम्मान.'
वायनाड लैंडस्लाइड पर भूमि पेडनेकर का पोस्ट (Instagram)
भूमि पेडनेकर उधर, बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने वायनाड लैंडस्लाइड मामले पर अपना पक्ष रखा है. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट साझा किया है, जिसमें लिखा है, 'मानव जीवन की विनाशकारी क्षति को देखकर दिल टूट गया. केरल लैंडस्लाइड और हावड़ा-मुंबई ट्रेन एक्सीडेंट में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदना. एक नेचर का हार्टब्रेकिंग एक्ट और दूसरा हार्टब्रेकिंग एक्सीडेंट. ओम शांति.'
साउथ स्टार विजय साउथ स्टार विजय ने मंगलवार को वायनाड में हुई घटना पर शो जताया है. उन्होंने वहां के सरकारी अधिकारियों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे प्रभावितों तक आवश्यक साम्रगी पहुंचाएं. विजय ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) में लिखा है, 'केरल के वायनाड में लैंडस्लाइज की ट्रैजिक न्यूज सुनकर बहुत दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. सरकारी अधिकारियों से अनुरोध है कि प्रभावितों को आवश्यक बचाव और राहत की चीजे दें.'
साउथ एक्टर अजमल की इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram)
क्या है मामला? वायनाड लैंडस्लाइड और हावड़ा-मुंबई ट्रेन एक्सीडेंट की घटनाएं सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. बीते मंगलवार को जिले में भारी बारिश हुई थी, जिसके कारण लैंडस्लाइड हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायनाड लैंडस्लाइड की दुर्घटना में म से कम 143 लोगों की मौत हुई और लगभग 186 अन्य घायल हुए हैं. लैंडस्लाइड के कारण क्षेत्र के कई लोगों को दूसरे स्थानों पर जाने के लिए मजबूर हो गए हैं. दोनों घटनाओं ने लोगों के दिलों को झकझोर दिया है.