दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रणवीर सिंह ने नहीं छोड़ी 'राक्षस', 'हनु-मैन' के डायरेक्टर जल्द देने जा रहे गुडन्यूज - Ranveer Singh - RANVEER SINGH

Ranveer Singh Rakshas : रणवीर सिंह को लेकर कहा जा रहा था कि एक्टर फिल्म राक्षस की 3 दिन शूटिंग करने के बाद इसे छोड़ दिया था, लेकिन ऐसा नहीं है. अब फिल्म से गुडन्यूज मिलने वाली है.

Ranveer Singh
रणवीर सिंह (IMAGE - IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 25, 2024, 2:53 PM IST

हैदराबाद :रणवीर सिंह और साउथ सिनेमा की सुपरहीरो फिल्म हन-मैन के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की जोड़ी को लेकर कहा रहा था कि फिल्म आइडिया मैच ना होने की वजह से फिल्म राक्षस बंद हो गई है. अब रणवीर सिंह के फैंस के लिए गुडन्यूज है. फिल्म बंद नहीं हुई है और ना ही एक्टर के प्रशांत वर्मा से कोई अलगाव हैं. दरअसल, फिल्म राक्षस पर बहुत जल्द एक बड़ा एलान होने वाला है.

बिना एक्सप्लेनेशन के रणवीर सिंह ने छोड़ी थी फिल्म?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, रणवीर सिंह और प्रशांत वर्मा की फिल्म राक्षस पर फैंस को बहुत जल्द बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. यह खबर आग की तरह फैल गई थी कि रणवीर सिंह ने फिल्म राक्षस को करने से मना कर दिया है. गौरतलब है कि रणवीर सिंह ने फिल्म राक्षस की तीन दिनों तक शूटिंग भी की थी. इस खबर के बाद रणवीर सिंह के फैंस का दिल टूट गया था. अब इस खबर के बाद रणवीर के फैंस के चेहरे एक बार फिर खिलने वाले हैं.

जल्द मिलेगी फैंस को गुडन्यूज

बता दें, 40 करोड़ रुपये में बनी फिल्म हनु-मैन को प्रशांत वर्मा ने बनाया था, जिसने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का बिजनेस किया था. इस फिल्म की चर्चा देश के कोने-कोने और विदेशों में भी हुई थी. इस फिल्म का का दूसरा पार्ट जय-हनुमान पर काम शुरू हो गया है. कहना गलत नहीं होगा कि जय हनुमान पूरी करने के बाद ही प्रशांत वर्मा बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के साथ फिल्म राक्षस पर काम शुरू करेंगे.

ये भी पढे़ं :

'इंडियन 2' का ऑडियो इस दिन होगा लॉन्च, राम चरण- रणवीर सिंह समेत शामिल होंगे ये स्टार्स - Indian 2

ABOUT THE AUTHOR

...view details