हैदराबाद :रणवीर सिंह और साउथ सिनेमा की सुपरहीरो फिल्म हन-मैन के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की जोड़ी को लेकर कहा रहा था कि फिल्म आइडिया मैच ना होने की वजह से फिल्म राक्षस बंद हो गई है. अब रणवीर सिंह के फैंस के लिए गुडन्यूज है. फिल्म बंद नहीं हुई है और ना ही एक्टर के प्रशांत वर्मा से कोई अलगाव हैं. दरअसल, फिल्म राक्षस पर बहुत जल्द एक बड़ा एलान होने वाला है.
बिना एक्सप्लेनेशन के रणवीर सिंह ने छोड़ी थी फिल्म?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, रणवीर सिंह और प्रशांत वर्मा की फिल्म राक्षस पर फैंस को बहुत जल्द बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. यह खबर आग की तरह फैल गई थी कि रणवीर सिंह ने फिल्म राक्षस को करने से मना कर दिया है. गौरतलब है कि रणवीर सिंह ने फिल्म राक्षस की तीन दिनों तक शूटिंग भी की थी. इस खबर के बाद रणवीर सिंह के फैंस का दिल टूट गया था. अब इस खबर के बाद रणवीर के फैंस के चेहरे एक बार फिर खिलने वाले हैं.