दीपिका पादुकोण के बेबी बंब पर सवाल उठाने वाले को रणवीर सिंह का जवाब- 'बुरी नजर वाले...' - ranveer singh - RANVEER SINGH
Ranveer Singh: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी-एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के प्रेग्नेंसी ग्लोइंग की तारीफ की है. साथ ही उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया है.
मुंबई: रणवीर सिंह ने आखिरकार दीपिका पादुकोण के बेबी बंप पर सवाल उठाने वाले ट्रोलर्स की बोलती बंद कर ही दी. रणवीर ने सोशल मीडिया पर दीपिका तस्वीरें पोस्ट की है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. हाल ही में दीपिका पादुकोण को उनके बेबी बंप के लिए ट्रोल किया गया था. सोशल मीडिया के कुछ यूजर्स ने उनके बेबी बंबी को 'नकली' कहा था.
बीते शनिवार, 25 मई को रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दीपिका पादुकोण की लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट की है. उन्होंने कैप्शन में ट्रोल्स को संबोधित किया और बुरी नजर वाले इमोजी के साथ लिखा, 'बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला.'
रणवीर सिंह की इंस्टाग्राम स्टोरी (@ranveersingh instagram)
रणवीर ने दीपिका की एक और तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने अपनी ब्यूटीफुल वाइफ को 'सनसाइन' कहा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'माय सनसाइन.' एक अन्य पोस्ट में 'बाजीराव' अपनी मस्तानी की खूबसूरती पर फिदा होते दिखें. उन्होंने दीपिका की तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, 'उफ! क्या करूं मैं? मार जाऊं'.
रणवीर सिंह की इंस्टाग्राम स्टोरी (@ranveersingh instagram)
रणवीर सिंह की इंस्टाग्राम स्टोरी (@ranveersingh instagram)
20 मई को दीपिका पति रणवीर सिंह के साथ मुंबई लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में अपना वोट डालने के लिए बाहर निकलीं. हालांकि, उन्हें नेटिजन्स के एक वर्ग ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है. ट्रोलर्स ने उनके बेबी बंप पर भद्दे मजाक किए. उन्होंने उनके बेबी बंप को नकली भी कहा. ट्रोलिंग के बीच एक सीनियर जर्नलिस्ट डिसूजा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कड़े शब्दों में एक पोस्ट लिखा और दीपिका के साथ अपना समर्थन दिखाया.
बीते शुक्रवार को दीपिका अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लाइव आई थीं. एक्ट्रेस ने ब्राइट येलो गाउन पहना था. इस ड्रेस में काफी ग्लो कर रही थी. जब दीपिका मुंबई में एक स्टोर के आसपास घूमीं, तब नेटिजन्स ने देखा कि उनका बेबी बंप बहुत साफ दिखाई दे रहा था. देखते ही देखते दीपिका की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. उनकी खूबसूरती का हर कोई कायल हो गया था.