दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रणवीर सिंह के हाथ लगी 300 करोड़ी बजट की एक्शन-थ्रिलर फिल्म!, यामी गौतम संग करेंगे इस मिशन को पूरा - Ranveer Singh Dhurandhar - RANVEER SINGH DHURANDHAR

Ranveer Singh's Spy Rhriller Dhurandhar : रणवीर सिंह के हाथ एक मास एक्शन थ्रिलर फिल्म लगी है, जिसका बजट 300 करोड़ रुपये है. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ यामी गौतम लीड रोल करेंगी. इस फिल्म को उरी- द सर्जिलक स्ट्राइक के डायरेक्टर और यामी गौतम के पति बना रहे हैं.

Ranveer Singh
रणवीर सिंह (IMAGE- ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 20, 2024, 2:29 PM IST

हैदराबाद : रणवीर सिंह फिल्म उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक के डायरेक्टर आदित्य धर संग धमाका करने आ रहे हैं. आदित्य धर एक एक्शन थ्रिलर फिल्म धुरंधर बना रहे हैं. इसमें डायरेक्टर ने रणवीर सिंह के अपोजिट अपनी ही पत्नी यामी गौतम को खड़ा किया है. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ-साथ संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल नजर आएंगे. इस फिल्म को लेकर अब सोशल मीडिया पर हल्ला मच चुका है. रणवीर सिंह के फैंस के लिए यह न्यूज किसी ट्रीट से कम नहीं हैं. रणवीर सिंह को पिछली बार फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था. इसके बाद वह किसी भी फिल्म में नहीं दिखे.

क्या होगी फिल्म की कहानी?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, आदित्य धर धुरंधर फिल्म बना रहे हैं, जो मास एक्शन फिल्म होगी. इसके लिए यामी गौतम और रणवीर सिंह लीड रोल में होंगे. यह पहली बार है, जब रणवीर सिंह और यामी गौतम साथ में काम करेंगे. फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो यह एक मिशन पर बेस्ड फिल्म है, जो पाकिस्तान से जुड़ा है. कहा जा रहा है कि साल 2013 में रिलीज हुई निखिल आडवाणी की फिल्म डी-डे में यही कहानी दिखाई थी, लेकिन धुरंधर ऐसी ही होगी या इससे अलग इसका खुलासा नहीं हुआ है.

कब रिलीज होगी फिल्म?

कहा जा रहा है कि फिल्म की प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है. फिल्म इस महीने के अंत शुरू हो सकती है और फिल्म की शूटिंग भारत और इससे बाहर के देशों में भी शूट होगी. आदित्य धर ने खुद इस फिल्म को लिखा है और जियो स्टूडियोज के साथ मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये है. वहीं, फिल्म को साल 2025 के दूसरे हाफ में रिलीज करने की तैयारी है.

इस साल पहली बार पिता बनेंगे रणवीर सिंह

रणवीर सिंह इन दिनों पहली बार पिता बनने का इंतजार कर रहे हैं. रणवीर की स्टार वाइफ दीपिका पादुकोण पेट से हैं और सितंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. दीपिका को बीती 27 जून को रिलीज हुई फिल्म कल्कि 2898 एडी में प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन के साथ देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें :

'मैं आपके बिना जीरो हूं', प्रभास ने 'कल्कि 2898 एडी' के हिट होने पर फैंस का किया शुक्रिया अदा - Prabhas Kalki 2898 AD

प्रभास-दीपिका-'बिग बी' की तिकड़ी ने तीसरे सप्ताह में मचाया धमाल, सुपरहिट साबित हुई 'कल्कि 2898' एडी का हिंदी वर्जन - kalki 2898 AD Collection

ABOUT THE AUTHOR

...view details