मुंबई : बॉलीवुड का स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने आज 20 मई को मुंबई में लोक सभा चुनाव 2024 के लिए हो रही वोटिंग के लिए वोट डाला. रणवीर-दीपिका पेरेंट्स बनने जा रहे है. ऐसे में प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण ने देश का नागरिक होने की अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए देश के हित में वोट डाला. वोट डालने के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने मुंबई सिटी में लंच किया.
वोट डालने के बाद लंच करने पहुंचा कपल
रणवीर और दीपिका को मुंबई के एक फेमस रेस्टोरेंट से लंच करने के बाद बाहर आते देखा गया है. दीपिका और रणवीर सिंह ब्लैक और ब्लू की ट्यूनिंग में दिख रहे हैं. दीपिका पादुकोण ने यहां ब्लू डेनिम पर ओवरसाइज व्हाइट रंग की शर्ट पहनी हुई है और वहीं, रणवीर सिंह को ब्लू डेनिम पर व्हाइट शर्ट में देखा जा रहा है. वहीं,सोश मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ में रेस्टोरेंट से निलकते देखा जा रहा है.
शादी के इतने साल बाद मां बनेंगी दीपिका पादुकोण
बता दें, दीपिका पादुकोण शादी के 6 साल बाद अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं. दीपिका बीते साल 2023 के अंत से प्रेग्नेंट हैं और एक्ट्रेस ने फरवरी 2024 में अपनी प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज फैंस को दी. वहीं, दीपिका और रणवीर ने सोशल मीडिया पर मिलकर एक गुडन्यूज पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में रणवीर-दीपिका ने बताया कि वह सितंबर में पहली बच्चे के पेरेंट्स बनने जा रहे हैं.