दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

दीपवीर की बेटी दुआ पर सेलेब्स ने लुटाया प्यार, आलिया से अर्जुन तक 'बेबी सिंबा' को देख खुश हुए स्टार्स - DUA PADUKONE SINGH

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर हाल ही में पोस्ट की. जिस पर बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन आ रहे हैं.

Dua Padukone Singh
दुआ पादुकोण सिंह (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 2, 2024, 12:42 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की बेटी की पहली झलक पाने के लिए फैंस काफी समय से बेकरार थे. अब आखिरकार दिवाली के मौके पर कपल ने बेटी की पहली झलक दिखा दी है. हालांकि उन्होंने बेटी का चेहरा नहीं दिखाया लेकिन उसके पैरों की खूबसूरत फोटो शेयर की और साथ ही उसका नाम भी बताया. रणवीर और दीपिका ने अपनी बेटी का नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा है. तस्वीर शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन लिखा, 'दुआ पादुकोण सिंह, दुआ का मतलब प्रार्थना, क्योंकि वो हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है. हमारा दिल प्यार और आभार से भरा हुआ है. दीपिका और रणवीर.

आलिया भट्ट-अर्जुन कपूर ने ऐसे किया रिएक्ट

दुआ की पहली तस्वीर पर बॉलीवुड इंडसट्री से खूब प्यार आ रहा है. दीपिका और रणवीर ने जैसे ही दुआ की पहली तस्वीर शेयर की बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन प्यार से भर दिया. आलिया भट्ट ने कई सारे दिल के इमोजी पोस्ट किए. वहीं अर्जुन कपूर ने लिखा- बेबी सिंबा. फिल्म मेकर करण जौहर ने कमेंट किया- कितना प्यारा नाम है. बिपाशा बसु ने लिखा- हैप्पी दिवाली दुआ. गौहर खान ने कमेंट किया- ब्यूटिफुल, मेरी बहुत सारी दुआएं. अनन्या पांडे और औरी ने भी दुआ को ब्लेसिंग दी.

चारों तरफ से मिल रही दुआएं.

दीपिका और रणवीर ने अपनी बेटी को लेकर प्राइवेसी रखी है लेकिन अपने फैंस के लिए उन्होंने ये स्पेशल तस्वीर शेयर की. दीपिका और रणवीर ने अपनी लाइफ में एक नया चैप्टर शुरू किया है और इसी के लिए उन्हें चारों तरफ से दुआएं मिल रही हैं. फैंस ने भी दुआ की इस तस्वीर पर खूब प्यार जताया.

सेलेब्स ने दिए रिएक्शन (Instagram)

दीपिका और रणवीर ने फरवरी 2024 में अपनी प्रेंग्नेंसी की घोषणा की. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- सितंबर 2024. पोस्ट में बच्चों के कपड़े, बच्चों के जूते और गुब्बारे बने हुए थे. जिसके बाद दीपिका और रणवीर ने इंस्टाग्राम पर एक शानदार मैटरनिटी शूट शेयर करके अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में लगातार लग रही अटकलों को शांत किया. महीनों तक, कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया और शर्मिंदा किया, कुछ ने उनके बेबी बंप को नकली तक कह दिया था.

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपवीर रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में नजर आएंगे. जिसमें शेट्टी के पुलिस यूनिवर्स में जहां दीपिका ने एंट्री ली है वहीं रणवीर सिम्बा के रूप में नजर आएंगे. आपको बता दें बेबी सिंबा ने भी सिंघम अगेन से अपना बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर लिया है क्योंकि जब दीपिका इसकी शूटिंग कर रही थीं तब वह प्रेग्नेंट थीं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details