हैदराबाद :रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' बीती 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में रणदीप सावरकर के रोल में दिख रहे हैं और उन्होंने खुद इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. वहीं, फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन एक्टर ने रोल में ढलने के लिए पूरी मेहनत की है. खबर है कि एक्टर ने सावरकर के रोल में फिट बैठने के लिए 30 किलो से ज्यादा शारीरिक वजन घटाया है. एक्टर ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है. साथ ही कहा है कि उनके लिए यह बहुत चैलेंजिंग की था.
32 किलो वजन कम किया
रणदीप ने फिल्म में अपना वजन कम करने पर कहा, 'बतौर एक्टर भूखे रहकर वजन कम करना अच्छा है, लेकिन बतौर डायरेक्टर ऐसा करना मुश्किल है, क्योंकि आप भूखे हैं और आपका धैर्य जा रहा है, लोग आपके सामने खा रहे हैं और आप रोल में ढलने के लिए भूखे मर रहे हैं, लेकिन जब भूखे होते तभी हम काम कर पाते हैं, तो मैंने इस रोल में ढलने के लिए 30 से 32 किलो वजन कम किया. बता दें, इससे पहले फिल्म 'सरबजीत' के लिए भी एक्टर अपना वजन कम कर सभी को चौंका दिया था.
फिल्म का डे 1 कलेक्शन
स्वातंत्र्य वीर सावरकर को इसके लीड एक्टर रणदीप हुड्डा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में वह सावरकर के रोल में दिख रहे हैं. फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 1.15 करोड़ का बिजनेस किया है. हिंदी बेल्ट में थिएटर में फिल्म के लिए 15.40 फीसदी ऑक्यूपेंसी देखी वहीं. मराठी में इसे 100 फीसदी ऑक्यूपेंसी रेट मिला. हो सकता है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आए.