शादी के बाद पहला वैलेंटाइन डे मना रहे रणदीप हुड्डा, पत्नी संग शेयर कीं रोमांटिक तस्वीरें - रणदीप लिन लैशराम वैलेंटाइन डे
Valentine's Day 2024 : बॉलीवुड गलियारे में आज वैलेंटाइन डे 2024 की धूम है. इस कड़ी में अब रणदीप हुड्डा ने अपनी पत्नी लिन लैशराम के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
मुंबई :बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने बीते साल 2023 में अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से शादी रचाई थी. रणदीप और लिन की शादी ग्लैमर से अलग बेहद पारंपरिक और साधारण तरीके से हुई थी. सोशल मीडिया पर कपल की शादी की खूब चर्चा होने के साथ-साथ इसके भारतीय संस्कृति से जुड़े होने पर भी खूब तारीफ हुई थी. कपल ने बीती नवंबर 2023 में शादी रचाई थी और शादी के बाद मुंबई में बी-टाउन स्टार्स को ग्रैंड रिसेप्शन भी दिया था. अब शादी के बाद कपल अपना पहला वैलेंटाइन डे मना रहा है. इस मौके पर कपल ने एक-दूजे को वैलेंटाइन की बधाई दे खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
कपल ने बताई प्यार की परिभाषा
आज 14 फरवरी को रणदीप और लिन ने मिलकर अपनी रोमांटिक और खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में रणदीप स्काई शर्ट और व्हाइट पैंट में दिख रहे हैं. वहीं, लिन ने एक पिंक रंग का खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है. कपल ने अपने वैलेंटाइन डे पोस्ट में तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक तस्वीर में लिन ने पति रणदीप के गले में हाथ डाला हुआ है, कपल मुस्कुरा रहा है. इन तस्वीरों को शेयर कपल ने लिखा है, प्यार नीले और कई रंगों के सभी प्रकार का है, हैप्पी वैलेंटाइन डे.
बता दें, रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी फिल्म स्वांत्र्तय वीर सावरकर को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म को रणदीप ने खुद डायरेक्ट किया है. यह फिल्म आगामी 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.