दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

800 करोड़ से ज्यादा के बजट में बन रही रणबीर कपूर की 'रामायण' पोस्टपोन, सामने आई ये वजह - Ranbir Kapoor Ramayana - RANBIR KAPOOR RAMAYANA

Ramayana Postponed : रणबीर कपूर के फैंस के लिए बुरी खबर है. रणबीर के जो फैंस फिल्म रामायण का इंतजार कर रहे हैं वो पोस्टपोन हो गई है, जानिए क्यों ?

Ranbir Kapoor
रणबीर कपूर (IANS- IMAGE)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 21, 2024, 11:11 AM IST

Updated : May 21, 2024, 11:37 AM IST

हैदराबाद : रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण को लेकर बुरी खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 800 करोड़ रुपये से ज्यादा से भी बजट में बनी नितेश तिवारी की इस फिल्म की शूटिंग रुक गई है. दरअसल, इस फिल्म की लंबे समय से चर्चा है और रणबीर कपूर के फैंस उन्हें भगवान राम के रोल में देखने को बेताब हैं. अब रामायण को लेकर आई इस खबर ने रणबीर के फैंस का दिल तोड़ने काम किया है.

क्यों रुकी रामायण की शूटिंग ?

आपको बता दें, फिल्म रामायण के राइट्स को लेकर पहले से ही मेकर्स के बीच विवाद चल रहा है. गौरतलब है कि नोटिस के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी, लेकिन विवाद के चलते बीते सप्ताह फिल्म की शूटिंग रोक दी गई और अब यह पोस्टपोन हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्राइमरी प्रोडक्शन हाउस मधु मंटेना मीडिया वेंचर्स का एलएलपी प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के साथ कानूनी विवाद हो गया है, जिसे लेकर बात काफी आगे बढ़ गई है.

रामायण के मेकर्स के बीच फिल्म के राइट्स को लेकर कानूनी जंग छिड़ गई है. रामायण के मेकर्स के बीच बीती अप्रैल में पर चर्चा हुई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो मामला मेकर्स के बीत पूरा भुगतान ना करने को लेकर है, ऐसे में फिल्म के दोनों ही मेकर्स अधूरी पेमेंट्स पर भिड़ रहे हैं.

मधु मंटेना ने अपनी कंपनी मीडिया वेंचर्स एलएलपी के पास ही रामायण के राइट्स रखने का मन बनाया है. दूसरी तरफ प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को चेतावनी दी गई है कि अगर कोई भी फिल्म की स्क्रिप्ट का इस्तेमाल करता है तो वह कॉपीराउट केस में आ जाएगा. मीडिया वेंचर्स एलएलपी के नोटिस में साफ लिखा है कि प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का 'रामायण' में कोई अधिकार या मालिकाना नहीं है.

इस कारण इस विवाद के लंबा खिंचने पर फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है. हालांकि अभी इस बात की रामायम के मेकर्स ने पुष्टि नहीं की है. गौरतलब है कि फिल्म रामायण तीन पार्ट में बनेगी और फिल्म के पहले पार्ट पर कथिततौर पर 835 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

ये भी पढ़ें :

रणबीर कपूर की 'रामायण' का इंतजार वनवास जितना लंबा, सामने आई फिल्म की रिलीज डेट - Ramayana Part 1

OMG! 'असली सोने' का कॉस्ट्यूम, 'रामायण' के 'रावण' के लिए तैयार हो रहा बेशकीमती पोशाक, कीमत जान हो जाएंगे हैरान - Ramayana


Last Updated : May 21, 2024, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details