दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

फिल्म 'एनिमल' से समाज पर कैसा पड़ा असर?, रणबीर कपूर ने आलोचनाओं पर अब तोड़ी चुप्पी - RANBIR KAPOOR

रणबीर कपूर ने अब जाकर माना है कि फिल्म एनिमल की वजह से समाज पर बुरा असर पड़ा है. जानिए एक्टर ने क्या कहा?

Ranbir Kapoor
एनिमल (IANS VIDEO)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 25, 2024, 11:45 AM IST

हैदराबाद: रणबीर कपूर ने साल 2023 में एक्शन ड्रामा फिल्म एनिमल से बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचाया था. एनिमल रणबीर के करियर की सबसे हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है. एनिमल ने जितनी कमाई की, उससे ज्यादा फिल्म ने आलोचना को झेला था. इसमें रणबीर कपूर के किरदार से लेकर महिलाओं की दिखाई गई छवि पर इसके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को भी खूब सुनना पड़ा था. अब रणबीर कपूर ने एनिमल की हुई चौतरफा आलोचनाओं पर अब जाकर चुप्पी तोड़ी है. दरअसल, रणबीर कपूर ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में शिकरत की थी. यहां जब रणबीर कपूर से फिल्म एनिमल पर सवाल पूछा गया तो एक्टर ने क्या कहा आइए जानते हैं.

एनिमल की आलोचना पर क्या बोले रणबीर कपूर

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में रणबीर कपूर ने फिल्म एनिमल को लेकर कहा कि वह मानते हैं कि इस फिल्म से समाज पर बुरा असर पड़ा है. रणबीर ने कहा, मैं आप सबकी राय से सहमत हूं, इसलिए हमारा फर्ज है कि हम अपनी ऑडियंस को ऐसी फिल्में दिखाएं हैं, जिससे समाज पर बुरा असर ना पड़े, लेकिन एक एक्टर होने के नाते यह भी आवश्यक है कि मैं इस तरह-तरह के किरदारों पर काम करूं, आपने जो भी कहा है वो सही है, और हमें अपनी फिल्मों के प्रति जिम्मेदार होना पडे़गा'.

एनिमल का कलेक्शन

बता दें, एनिमल 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी. फिल्म में रणबीर कपूर के साथ-साथ अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी ने अहम रोल प्ले किया था. वहीं, बॉबी देओल को फिल्म में विलेन के रोल में देखा गया था, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुआ. एनिमल में रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी पर फिल्माए गए गैर-जरूरी सीन पर लोगों का गुस्सा फूटा था, दूसरी तरफ एनिमल बॉक्स ऑफिस पर दिन ब दिन मोटी कमाई कर रही थी. एनिमल ने इंडिया बॉक्स ऑफिस पर नेट 556.36 करोड़ रुपये, ग्रॉस 662.33 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर एनिमल ने 917.82 करोड़ रुपये का ग्राॉस कलेक्शन किया था. फिल्म संजू को पछाड़ एनिमल रणबीर कपूर के अब तक के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

ये भी पढे़ं:

'एनिमल' में रणबीर कपूर का खौफनाक रोल देख हिल गए 'सर्किट', बोले- दुनिया को इनकी जरूरत थी

'एनिमल' बनी रणबीर कपूर के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म, 'संजू' समेत अपनी इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

बॉक्स ऑफिस पर बजा 'एनिमल' रणबीर कपूर का डंका, 3 लगातार 100 करोड़ी फिल्में देने वाले बने पहले बॉलीवुड स्टार

ABOUT THE AUTHOR

...view details