हैदराबाद: रणबीर कपूर ने साल 2023 में एक्शन ड्रामा फिल्म एनिमल से बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचाया था. एनिमल रणबीर के करियर की सबसे हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है. एनिमल ने जितनी कमाई की, उससे ज्यादा फिल्म ने आलोचना को झेला था. इसमें रणबीर कपूर के किरदार से लेकर महिलाओं की दिखाई गई छवि पर इसके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को भी खूब सुनना पड़ा था. अब रणबीर कपूर ने एनिमल की हुई चौतरफा आलोचनाओं पर अब जाकर चुप्पी तोड़ी है. दरअसल, रणबीर कपूर ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में शिकरत की थी. यहां जब रणबीर कपूर से फिल्म एनिमल पर सवाल पूछा गया तो एक्टर ने क्या कहा आइए जानते हैं.
एनिमल की आलोचना पर क्या बोले रणबीर कपूर
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में रणबीर कपूर ने फिल्म एनिमल को लेकर कहा कि वह मानते हैं कि इस फिल्म से समाज पर बुरा असर पड़ा है. रणबीर ने कहा, मैं आप सबकी राय से सहमत हूं, इसलिए हमारा फर्ज है कि हम अपनी ऑडियंस को ऐसी फिल्में दिखाएं हैं, जिससे समाज पर बुरा असर ना पड़े, लेकिन एक एक्टर होने के नाते यह भी आवश्यक है कि मैं इस तरह-तरह के किरदारों पर काम करूं, आपने जो भी कहा है वो सही है, और हमें अपनी फिल्मों के प्रति जिम्मेदार होना पडे़गा'.
एनिमल का कलेक्शन