दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद फिर से लौट रही रामानंद सागर की 'रामायण', जानें कब और कहां होगी टेलीकास्ट - रामानंद सागर रामायण

रामानंद सागर की 'रामायण' एक फिर टेलीकास्ट होने जा रही है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मेकर्स ने अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लाहिरी स्टारर 'रामायण' को फिर से टेलीकास्ट करने का फैसला लिया.

Ramayana
रामायण

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 31, 2024, 5:40 PM IST

मुंबई:1987 में रिलीज हुई रामानंद सागर की रामायण आज भी काफी लोकप्रिय है. यह अब तक बनी उन प्रतिष्ठित पौराणिक गाथाओं में से एक है जो आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करती है. 1987 में रामायण शो को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. लेकिन क्या आप हमारी बात पर विश्वास करेंगे जब हम कहेंगे कि यह एक बार फिर से COVID-19 लॉकडाउन के बाद टेलीविजन पर लौट रहा है? जी हां, रामानंद सागर द्वारा निर्मित रामायण का सबसे सदाबहार वर्जन एक बार फिर स्क्रीन पर टेलीकास्ट होने के लिए तैयार है.

दूरदर्शन ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर अनाउंसमेंट की कि रामानंद सागर की रामायण एक बार फिर टेलीविजन स्क्रीन लौट रही है. रामायण की एक छोटी क्लिप शेयर करते हुए, ट्वीट कर लिखा,'धर्म, प्रेम, और दान की फिर से अलौकिक पौराणिक कथा...एक बार फिर आ रहा है पूरे भारत का सबसे लोकप्रिय शो 'रामायण', जल्द ही डीडी नेशनल पर देखें अरुण गोविल, दीपिका चिखलीया, सुनील लाहिरी स्टारर 'रामायण'.

वैसे तो भगवान राम और माता सीता की कहानी को दर्शाते हुए कई शो बनाए गए हैं, लेकिन रामानंद सागर की रामायण इन सबसे ऊपर है. खैर, कोरोनोवायरस महामारी के बाद यह शो फिर से टेलीकास्ट होने जा रहा है. जिसे भारतीय दर्शकों द्वारा बड़े पैमाने पर देखे जाने की उम्मीद है. चूंकि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को बहुत उत्साह के साथ मनाने के बाद देश भगवान राम की भक्ति में डूबा हुआ है, इसलिए रामायण को स्क्रीन पर वापस लाना एक सुखद कदम है. फिलहाल शो की टेलीकास्ट डेट अभी सामने नहीं आई है.

महाकाव्य गाथा में अरुण गोविल ने भगवान राम, दीपिका चिखलीया ने माता सीता और सुनील लाहिरी ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई. इनके साथ ही स्वर्गीय दारा सिंह को हनुमान और स्वर्गीय अरविंद त्रिवेदी ने रावण की भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details