मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए. फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे इस समारोह में शामिल हुए. प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में उपस्थित लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन, मुकेश अंबानी, नीता अंबानी समेत अन्य लोगों का स्वागत किया.
न्यू एजेंसी ने अयोध्या के राम मंदिर से कई वीडियो शेयर किए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में मौजूद अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. इस दौरान बिग बी और पीएम मोदी को बात करते हुए देखा गया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी, पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा और उनके बेटे एचडी कुमारस्वामी उपस्थित लोगों में शामिल हैं. पीएम मोदी ने मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का भी हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया.