हैदराबाद:अल्लू अर्जुन की एक्शन ड्रामा फिल्म पुष्पा 2 थिएटर में आते ही छा गई है. पुष्पा 2 द रूल ने देश और दुनियाभर के थिएटर में धमाका मचा दिया है. पुष्पा 2 द रूल वर्ल्डवाइड 12,500 स्क्रीन पर रिलीज हुई. पुष्पा 2 द रूल पर पब्लिक का शानदार रिव्यू आ रहा है और फिल्म क्रिटिक्स फिल्म को हाई रेटिंग दे रहे हैं. पुष्पा 2 द रूल का ट्रेलर देख पहले बाहुबली के डायरेक्टर एस.एस राजमौली भी हिल गए थे और अब विवादित फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने पुष्पा 2 द रूल देख इसका रिव्यू किया है. राम गोपाल वर्मा ने पुष्पा 2 द रूल देख अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी तारीफ की है.
'वाइल्डफायर नहीं वर्ल्डफायर'
राम गोपाल वर्मा ने पुष्पा 2 द रूल देख ली है और अब आज दोपहर 12 बजे के बाद फिल्म का रिव्यू किया है. राम गोपाल वर्मा ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, हे अल्लू अर्जुन, पुष्पा 2 द रूल वाइल्डफायर नहीं वर्ल्डफायर है'. इस हिसाब से देखा जाए तो पुष्पा 2 द रूल पूरे दिसंबर बॉक्स ऑफिस पर मोटा पैसा कमाने जा रही है. सुकुमार और अल्लू अर्जुन की जोड़ी पुष्पा द राइज के बाद तीन साल की कड़ी मेहनत के बाद बड़े पर्दे पर लौटी है और दर्शकों के बीच छा गई है.
पुष्पा 2 द रूल डे 1 कलेक्शन