हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार और ऑस्कर विनिंग फिल्म आरआरआर एक्टर राम चरण इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के शानदार एक्टर में से एक हैं. राम चरण साल 2007 में अपनी डेब्यू फिल्म चिरुता से ही साउथ सिनेमा पर राज कर रहे हैं. पिछली बार एक्टर को हिट फिल्म आरआरआर में देखा गया था. इस फिल्म से एक्टर को ग्लोबल स्टार का टैग हासिल हुआ है. अब राम चरण के फैंस के लिए गुडन्यूज है. राम चरण को मानद उपाधि से सम्मानित करने के लिए चुना गया है.
एक्टर को चैन्नई स्थित वेल्स यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह में मानद उपाधि से आगामी 13 अप्रैल को सम्मानित किया जाएगा. राम चरण को फिल्म इंडस्ट्री में उनके शानदार काम लिए वेल्स यूनिवर्सिटी ने उन्हें मानद उपाधि से सम्मानित करने जा रही है. इस सम्मान को पाने के बाद राम चरण इंटरनेशनल आइकॉन बन जाएंगे.
वेल्स यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह में राम चरण बतौर चीफ गेस्ट पहुंचेंगे. राम चरण की गिनती अब उन हस्तियों में हो गई है, जिन्होंने इस इवेंट की शोभा बढ़ाई है. बीते साल देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस इवेंट में बतौर चीफ गेस्ट आई थीं.