दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : अनंत-राधिका की शादी में धूम मचाएंगे RRR स्टार राम चरण, पत्नी उपासना संग मुंबई रवाना - Ram Charan Anant Radhika Wedding - RAM CHARAN ANANT RADHIKA WEDDING

Ram Charan : साउथ सुपरस्टार राम चरण अपनी पत्नी उपसना कामिनेनी और बेटी क्लिन कारा संग अनंत-राधिका की शादी के लिए मुंबई रवाना हो गए हैं. यहां देखें वीडियो.

Ram Charan
राम चरण और उपासना (IMAGE- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 11, 2024, 12:30 PM IST

हैदराबाद :मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की कल 12 जुलाई को शादी होने जा रही है. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट कल शादी के परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं. अनंत-राधिका की शादी में कई विदेशी गेस्ट पहुंच रहे हैं. इसमें कई हॉलीवुड और पॉप स्टार गेस्ट के नाम भी सामने आ रहे हैं. वहीं, साउथ सिनेमा के स्टार राम चरण और उपासना कामिनेनी इस हाई-प्रोफाइल शादी के लिए मुंबई रवाना हो गए हैं. राम चरण को उनकी पत्नी उपासना और बेटी क्लिन कारा कोनिडेला संग हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.

सोशल मीडिया पर आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि राम चरण अपनी चमचमाती लक्जरी कार चलाकर खुद एयरपोर्ट पहुंचे हैं. राम चरण ग्रे लुक में दिख रहे हैं और आंखों पर काला चश्मा चढ़ाया हुआ है. वहीं, राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी ने ब्लू डेनिम पर क्रीम रंग का कार्डिगन पहना हुआ है और अपनी बेटी क्लिन कारा को गोद में लिया हुआ है. राम चरण और उनकी पत्नी उपासना दोनों ही एयरपोर्ट पर रफ एंड टफ लुक में दिख रहे हैं.

अनंत-राधिका की शादी

बता दें, कल शुक्रवार को अनंत और राधिका की शादी होने जा रही है. अनंत और राधिका की शादी में एक बार फिर बॉलीवुड स्टार्स का जमावड़ा लगने जा रहा है. इससे पहले अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग फंक्शन की पूरे देश में चर्चा हो रही है. बता दें, मुकेश अंबानी बेटे आकाश और बेटी ईशा के बाद अब छोटे बेटे अनंत का घर बसाने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details