हैदराबाद: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गेम चेंजर' की रिलीज के लिए तैयार हैं. एक्टर फिल्म का प्रमोशनल जोरशोर से कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए एक इंटरव्यू में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपने करियर के एक महत्वपूर्ण पल के बारे में खुलासा किया.
नंदमुरी बालकृष्ण के टॉक शो में राम चरण गेस्ट के तौर पर शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने यह स्वीकार किया कि बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन की मशहूर फिल्म जंजीर के बॉलीवुड रीमेक में काम करना उनके लिए एक ऐसा फैसला था जिसका उन्हें आज भी अफसोस है. इस प्रोजेक्ट से बहुत सारी उम्मीदें थीं, लेकिन यह उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. फिल्म को मिली निराशाजनक प्रतिक्रिया ने एक्टर को हतास कर दिया है. यह फिल्म एक साथ बॉलीवुड में एक नई भाषा और दर्शकों के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश थी.
बातचीत के दौरान, राम चरण से पूछा गया कि क्या उन्हें अपने करियर में कोई ऐसी फिल्म करने का पछतावा है. इस पर एक्टर ने कहा कि उन्हें जंजीर की बॉलीवुड रीमेक में काम करने का पछतावा है, यह भूमिका उस समय अमिताभ बच्चन ने निभाई थी.
राम चरण ने 2013 में अपूर्व लाखिया निर्देशित एक्शन क्राइम फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहप्रियंका की तेलुगू सिनेमा में पहली फिल्म थी. इसमें प्रियंका चोपड़ा भी मुख्य भूमिकाओं में थी. इस फिल्म को हिंदी और तेलुगू दोनों में एक साथ शूट और रिलीज किया गया था और इसका नाम तूफान रखा गया था.