हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार राम चरण की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' एक बार फिर चर्चा में हैं. राम चरण ने हाल ही में हैदराबाद में फिल्म का हफ्तेभर का शूटिंग शेड्यूल पूरा किया था. अब राम चरण एक बार फिर शूटिंग सेट पर स्पॉट हुए हैं. जी हां, फिल्म का अगला शेड्यूल विजाग (आंध्र प्रदेश) में शूट हो रहा है. गेम चेंजर से राम चरण और पूरी स्टारकास्ट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस फिल्म को शंकर शंमुघम डायरेक्ट कर रहे हैं.
इस फिल्म की रिलीज डेट का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन आगामी 27 मार्च को राम चरण के बर्थडे पर पक्का उनकी इस फिल्म से बड़ी ट्रीट मिलेगी. इससे पहले फिल्म के सेट से राम चरण का लुक और पूरी स्टारकास्ट सामने आ गई है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है वीडियो और तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि राम चरण को पिंक कलर की शर्ट और ब्लैक पैंट पहने देखा जा रहा है. इससे पहले एक्टर का ऐसा लुक नहीं देखने को मिला है. गेम चेंजर से वायरल इन तस्वीरों और वीडियो पर एक फैन ने लिखा है, बेहतरीन'.