दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'गेम चेंजर' से राम चरण का लुक LEAK, सामने आई फिल्म की पूरी स्टारकास्ट - Ram Charan Game Changer

Ram Charan Game Changer : साउथ सुपरस्टार राम चरण की मच अवेटेड फिल्म गेम चेंजर से उनका फर्स्ट लुक लीक हो गया है. साथ ही फिल्म की पूरी टीम की झलक सामने आई है.

'गेम चेंजर' से राम चरण का लुक
'गेम चेंजर' से राम चरण का लुक

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 15, 2024, 2:42 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 2:56 PM IST

हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार राम चरण की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' एक बार फिर चर्चा में हैं. राम चरण ने हाल ही में हैदराबाद में फिल्म का हफ्तेभर का शूटिंग शेड्यूल पूरा किया था. अब राम चरण एक बार फिर शूटिंग सेट पर स्पॉट हुए हैं. जी हां, फिल्म का अगला शेड्यूल विजाग (आंध्र प्रदेश) में शूट हो रहा है. गेम चेंजर से राम चरण और पूरी स्टारकास्ट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस फिल्म को शंकर शंमुघम डायरेक्ट कर रहे हैं.

इस फिल्म की रिलीज डेट का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन आगामी 27 मार्च को राम चरण के बर्थडे पर पक्का उनकी इस फिल्म से बड़ी ट्रीट मिलेगी. इससे पहले फिल्म के सेट से राम चरण का लुक और पूरी स्टारकास्ट सामने आ गई है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है वीडियो और तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि राम चरण को पिंक कलर की शर्ट और ब्लैक पैंट पहने देखा जा रहा है. इससे पहले एक्टर का ऐसा लुक नहीं देखने को मिला है. गेम चेंजर से वायरल इन तस्वीरों और वीडियो पर एक फैन ने लिखा है, बेहतरीन'.

बता दें, गेम चेंजर एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जो राम चरण के करियर की बड़ी हिट फिल्म साबित हो सकती है. गौरतलब है कि साल 2023 में फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के एक गाने की 30 सेकंड की क्लिप लीक होने पर केस फाइल कराया था. वहीं, इस क्लिप के वायरल होने पर साइबर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था.

आपको बता दें, शंकर पहली बार राम चरण के साथ काम कर रहे हैं. गेम चेंजर की कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है. फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी और एस जे सूर्या लीड रोल में होंगे. वहीं, अंजली, जयराम, नवीन चंद्रा, सुनील श्रीकांत, समुथिरकानी और नासिर अली सपोर्टिंग रोल में दिखेंगे. फिल्म में एस थामन का संगीत है.

ये भी पढ़ें : आमिर, आलिया से राम चरण तक मार्च में हैं इन बिग स्टार्स का बर्थडे, फैंस को मिलेंगे 'शॉकिंग' सरप्राइज


Last Updated : Mar 15, 2024, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details