चेन्नई :साउथ सुपरस्टार राम चरण के फैंस के लिए गुडन्यूज आई है. 'आरआरआर' स्टार राम चरण को आज (13 अप्रैल) चेन्नई की वेल्स यूनिवर्सिटी में मानद उपाधि (Honorary Doctorate) से सम्मानित किया गया है. अब एक्टर राम चरण से डॉक्टर राम चरण कहलाए जाएंगे. एक्टर को इस सम्मान के लिए क्यों चुना गया है, इसके बारे में खबर में नीचे बताया गया है. एक्टर वेल्स यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला के साथ यहां मौजूद हैं. इधर, सोशल मीडिया पर एक्टर फैंस उन्हें जमकर बधाईयां दे रहे हैं. वहीं, इस पर कई मीम्स भी बन रहे हैं.
क्यों दिया गया एक्टर को सम्मान?
राम चरण इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के शानदार एक्टर हैं, इसमें कोई शक नहीं हैं. एक्टर की पिछली फिल्म 'आरआरआर' ने दुनियाभर में अपना लोहा मनवाया है और इस मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म के दुनियाभर में सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल कैटेगरी में 95वें अकेडमी अवार्ड में ऑस्कर जीता था. ऐसे में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर के अहम योगदान के चलते उन्हें इस उपाधि से नवाजा गया है.
इंटरनेशनल आइकन बने राम चरण