हैदराबाद :ग्लोबल स्टार राम चरण का बर्थडे सेलिब्रेशन एक दिन पहले ही शुरू हो चुका है. एक्टर आगामी 27 मार्च को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. एक्टर के बर्थडे पर उनके अपकमिंग फिल्म R16, गेम चेंजर और RC 17 से गुडन्यूज न्यूज मिलने की पूरी संभावना है. होली के दिन (25 मार्च) को राम चरण की 17वीं फिल्म का एलान हुआ. राम चरण अपनी 17वीं फिल्म पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार के साथ करने जा रहें हैं. राम चरण और सुकुमार ने होली के दिन अपनी नई फिल्म का एलान किया है. वहीं, अभी से एक्टर को बर्थडे की बधाई मिलना शुरू हो गया है.
फिल्म प्रोड्क्शन हाउस डीवीवी मूवीज और गेम चेंजर के मेकर्स श्री वेंकटेश्वरा क्रिएशन्स ने एक्टर को एडवांस में जन्मदिन की मुबारकबाद दी है. सोशल मीडिया पर राम चरण के बर्थडे सेलिब्रेशन का आगाज हो चुका है और एक्टर, फैंस सभी राम चरण की तस्वीर शेयर कर सोशल मीडिया पर उन्हें एडवांस में जन्मदिन की मुबारकबाद दे रहे हैं.