मुंबई:हाल ही में शादी के बंधन में बंधे रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी फिलहाल अपना हनीमून पीरियड एन्जॉय कर रहे हैं. गोवा में एक शानदार शादी के बाद यह कपल अपनी नई शादी में प्यार और रोमांस को एंजॉय कर रहे हैं. लेकिन ऐसा लगता है कि न्यूली वेड अपने फैंस को कुछ अलग ट्रीट देने के लिए तैयार हैं. दरअसल हाल ही में कपल ने एक अनोखी मैचिंग हुडी में क्यूट तस्वीर शेयर की जिस पर मिस्टर एंड मिसेज लिखा हुआ है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'इतने सारे उत्सव, इतना सारा खाना, लेकिन इन शॉर्ट प्यार से कैलोरी बर्न करना है.
रकुल और जैकी की इस फोटो पर फैंस कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने लिखा, 'ओएमजी आपके लुक ने हमारा दिल चुरा लिया'. वहीं एक ने लिखा, 'ब्यूटिफुल कपल'. एक फैन ने कमेंट किया, 'आप दोनों साथ में बहुत प्यारे लगते हैं'. रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने हाल ही में गोवा में शादी की जिसमें उनके खास दोस्त और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए थे. उनकी शादी के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए.