दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मुख्तार अंसारी के खौफ पर बेस्ड है ये वेब-सीरीज, 2 सीजन हुए हिट, अब तीसरे का इंतजार - Raktanchal - RAKTANCHAL

Gangster Mukhtar Ansari Life Based Web Series : उत्तर प्रदेश के प्रख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. इस बीच जानेंगे उस सीरीज के बारे में जो मुख्तार के खौफनाक कारनामों की हकीकत को बयां करती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 29, 2024, 6:08 PM IST

Updated : Mar 29, 2024, 6:24 PM IST

मुंबई :देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के पॉपुलर गैंगस्टर और माफिया मुख्तार अंसारी की बीती गुरुवार की रात जेल में हार्ट अटैक से मौत हो गई. जब यूपी की बांदा जेल में अंसारी की तबीयत बिगड़ी तो 9 डाक्टर की एक स्पेशल टीम उनके इलाज में जुटी हुई थी. मुख्तार और अपराध एक ही सिक्के के दो पहलू कह जाते रहे हैं. तकरीबन तीन दशक तक उत्तर प्रदेश में उन्होंने अपनी धाक जमाई थी.

अपराध की दुनिया में चरम पर पहुंच मुख्तार अंसारी ने राजनीति में आकर अपने अपराधों को क्लीन चिट देना शुरू कर दिया था. मुख्तार ने राजनीति में कदम रखते ही अपना विधायकी का टिकट कटवाया. उनका अपराध से भरा खौफनाक कैरेक्टर इतना दमदार था कि एक वेब-सीरीज में उनकी कहानी को बयां किया गया. इस सीरीज का नाम है 'रक्तांचल', जिसके दो सीजन खूब हिट हुए और अब तीसरे की बारी है.

'रक्तांचल', जो कि अपने नाम में खून लिए है, मुख्तार के एक-एक अपराध की कड़ी खोलती नजर आती है. इस सीरीज में क्रांति प्रसाद झा को मुख्तार अंसारी के रोल में देखा गया था. एमएक्स प्लेयर पर यह सीरीज इतनी हिट हुई कि IMDb ने इसे 10 से 6.8 रेटिंग दी थी. ओटीटी पर अपराध की दुनिया की यह सबसे हिट सीरीज की लिस्ट में आती है. सीरीज के हिट होने के बाद सीरीज का दूसरा पार्ट भी तैयार किया गया, जिसमें क्रांति प्रसाद झा के साथ-साथ एक्टर निकेतन धीर को भी अहम रोल दिया गया. वहीं, बाकी के कलाकारों में आशीष विद्यार्थी, सौंदर्य शर्मा, शशि चतुर्वेदी, रॉन्जिनि चक्रबर्ती, चित्ररंजन त्रिपाठी और प्रमोद पाठक भी अहम रोल में हैं.

80 के दशक की क्राइम रिपोर्ट देती है सीरीज

मुख्तार अंसारी के आपाराधिक जीवन पर बनी ये सीरीज यूपी के पूर्वांचल में गैंगस्टर्स के बढ़ते हौंसले और दबदबे के साथ-साथ गली-गली में ऑर्गेनाइज्ड अपराध की कड़ी खोलती है, लेकिन इस सीरीज के सभी किरदार और घटना को एक काल्पनिक कहानी के तौर पर पेश किया गया था, मगर सीरीज की कहानी पूरी तरह से मुख्तार अंसारी और उसके अपराध की साफ-साफ झलक दिखलाती हैं.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में शांतिपूर्वक अदा हुई जुमे की नमाज, संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स रही तैनात

मुख्तार अंसारी की मौत पर सियासत गर्म, विपक्ष ने उठाए मौत पर सवाल, बीजेपी ने कहा- अफवाहों पर ना दें ध्यान

Last Updated : Mar 29, 2024, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details