WATCH: सलमान खान के लिए राखी सावंत ने पीएम मोदी से की अपील, कहा- Z,Y,X सारी क्लास की सिक्योरिटी दें - Rakhi Sawant - RAKHI SAWANT
Rakhi Sawant: गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग को लेकर बॉलीवुड की एंटरटेनर एक्ट्रेस राखी सावंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सलमान खान के लिए एक अपील की है. उन्होंने पीएम मोदी से सलमान खान की सुरक्षा घेरा बढ़ाने की बात की है. उन्होंने कंगना रनौत का भी नाम लिया है. देखें वीडियो...
मुंबई: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के गैलेक्सी के बाहर फायरिंग हुई थी. इस मामले को लेकर राखी सावंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक अपील की है, जिसमें उन्होंने सलमान खान को हाई लेवल की सिक्योरिटी देने का आग्रह किया गया है.
राखी सावंत का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे पीएम मोदी से देश में सलमान खान की भूमिका के बारे में बात करती दिख रही. उन्होंने सुपरस्टार को कोहिनूर हीरे से तुलना की है.
राखी ने कहा, मैं सलमान भाई से हाथ जोड़ के यही कहूंगी कि वो बालकनी में कभी आकर ना खड़े हो, खासकर ईद पर, बर्थडे पर. फैस के लिए कोई बड़ा होटल बुक करके वहां उनसे मिल सकते हो, जहां सिक्योरिटी हो. भाई बस बालकनी में ना आए बस.'
एक्ट्रेस ने कहा, 'सलमान खान हमारे देश के लिए कोहिनूर हीरे से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. हमें सलमान खान को सेफ करना ज्यादा जरूरी है. वो हमारे लेजेंट हैं. मोदी जी, से गुहार है कि सलमान खान को Z,Y,X सारी क्लास की सिक्योरिटी दें. कंगना रनौत को इतनी सिक्योरिटी दी है, वो भी बिना मतलब के. उनके पीछे तो कोई भी नहीं था. तो मुझे लगता है कि सलमान खान को बहुत सिक्योरिटी देने की जरूरत है. वो बॉलीवुड के लीजेंड भी हैं. मेरे भाई भी हैं.'