मुंबई: ऋषि कपूर का 2020 में मुंबई के एच. एन. रिलायंस अस्पताल में ल्यूकेमिया कैंसर के कारण निधन हो गया था. वह इस बीमारी से 2 साल से जूझ रहे थे. ल्यूकेमिया से दो साल की लड़ाई के बाद 'बॉबी' स्टार का निधन हो गया और 67 साल की उम्र में उनके निधन से कई लोगों का दिल टूट गया. आज (30 अप्रैल को) दिवंगत एक्टर की चौथी पुण्यतिथि है. आज के दिन ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा था. एक्टर की पुण्यतिथि पर उनके दोस्त उन्हें याद कर रहे है, जिसमें उनके दोस्त राकेश रोशन का नाम शामिल है.
राकेश रोशन ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने ऋषि कपूर के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा किया है. ये तस्वीर उनके यंग जनरेशन की है. तस्वीर में ऋषि कपूर को राकेश से किसी बात पर चर्चा करते हुए देखा जा सकता है. दोनों फ्लोरल प्रिंटेड शर्ट में नजर आ रहे हैं.