दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बायोपिक 'श्रीकांत' से राजुकमार राव का फर्स्ट लुक आउट, दर्शकों को इस दिन इंस्पायर करेंगे एक्टर - Rajkummar Rao

Rajkummar Rao FIRST Look From Srikanth : मशहूर उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक से राजकुमार राव का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है.

Rajkummar Rao
Rajkummar Rao

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 5, 2024, 3:54 PM IST

मुंबई : राजकुमार राव अपनी अगली फिल्म मशहूर उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक श्रीकांत है, जिसका नाम 'श्री' से 'श्रीकांत' किया गया है. हाल ही में फिल्म के नाम में बदलाव कर इसकी रिलीज डेट का एलान किया गया था. अब बायोपिक 'श्रीकांत' से एक्टर राजकुमार राव का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. 'श्रीकांत' में राजुकमार का लुक और फिल्म की स्टोरी दोनों ही इंस्पायरिंग हैं.

राजकुमार राव ने फिल्म से एक टीजर शेयर कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है, एक ऐसी जर्नी आपकी आंखों को खोल आपको प्रेरित करेगी, आपका सबका नजरिया बदलने आ रहा है. 'श्रीकांत'

जानें क्या है फिल्म की रिलीज डेट?

हाल ही में टी-सीरीज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की ताजा अपडेट शेयर की थी. अपने पोस्ट में मेकर्स ने लिखा था, 'मशहूर उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक का नाम अब श्री से श्रीकांत किया जाता है और यह अक्षय तृतीया के दिन 10 मई 2024 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी'. बता दें, इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका अहम रोल में होंगी और साथ ही अलाया एफ को भी फिल्म में जगह दी गई है.

इन स्टारकास्ट के अलावा बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में एक्टिव एक्टर शरद केलकर भी खास रोल में होंगे. इस फिल्म को तुषार हीरानंदानी डायरेक्ट कर रहे हैं और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी इसके प्रोड्यूसर हैं.

बता दें, राजकुमार राव को पिछली बार फिल्म भीड़ (2023) में देखा गया था, जोकि कोरोनाकाल पर बेस्ड थी. श्रीकांत के साथ-साथ राजकुमार एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही, स्त्री 2 और 'भाभी 2' के नाम मशहूर एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के साथ विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें : राजकुमार राव की बिग फैन हैं 'मैडम गीता रानी', लवली नोट में कह दी दिल की बात


ABOUT THE AUTHOR

...view details