मुंबई: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी नई फिल्म 'स्त्री 2' की ब्लॉकबस्टर सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं. एक्टर ने हाल ही में फिल्म से अपना पसंदीदा सीन शेयर किया है, जो फाइनल कट में नहीं आ पाया. एक्टर के फेवरेट सीन पर श्रद्धा कपूर, फिल्म के डायरेक्ट अमर कौशिक और मेकर्स ने रिएक्ट किया है.
बीते मंगलवार 27 अगस्त शाम को राजकुमार राव ने स्त्री 2 से अपना फेवरेट सीन इंस्टाग्राम पर साझा किया है. इस मजेदार सीन में राजकुमार राव महिला की ड्रेस में नजर आ रहे हैं. एक दूसरी तस्वीर में स्त्री बने राजकुमार राव निर्देशक अमर कौशिक के साथ पोज देते नजर आए. सवाल करते हुए उन्होंने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'स्त्री 2 में मेरे फेवरेट सीन्स में से एक है जो फाइनल कट में नहीं आया. क्या आप लोग फिल्म में ये सीन देखना चाहते हैं? आप सब बताओ?'
राजकुमार राव के पोस्ट पर सेलेब्स का रिएक्शन
राजकुमार राव के इस पोस्ट पर श्रद्धा कपूर की प्रतिक्रिया आई है. एक्ट्रेस ने राजकुमार के सवालों का जवाब देते हुए लिखा है, 'हां, विक्की प्लीज डाल दो दो लो लो लो लो लो'. फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने लिखा है, 'कभी-कभी आपको स्क्रीनप्ले को कामयाब बनाने के लिए 'अपने डार्लिंग को मारना' पड़ता है. लेकिन मैं मानता हूं कि यह दूसरे सीन की तरह ही मजेदार सीन है. जल्दी कहीं ना कहीं आ जाएगा'.