'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' की शूटिंग खत्म, सेट से आया राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी का मस्तीभरा वीडियो, देखें - Vicky Vidya - VICKY VIDYA
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Wrap Up : राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी ने अपनी मच अवेटेड अपकमिंग फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो की शूटिंग खत्म कर दी है.
मुंबई : राजकुमार राव और 'एनिमल' फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने अपनी अपकमिंग फिल्म विक्की-विद्या का वो वाला वीडियो की शूटिंग पूरी कर ली है. विक्की-विद्या का वो वाला वीडियो के मेकर्स ने एक वीडियो और तस्वीरें जारी कर इसकी जानकारी दी. मेकर्स ने फिल्म से एक मजेदार वीडियो भी शेयर किया है. साथ ही बताया है कि अब फिल्म की रैप-अप पार्टी शुरू होने जा रही है. इस फिल्म का राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है.
पूरी हुई फिल्म की शूटिंग
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म 'विक्की-विद्या का वो वाला वीडियो' की रिलीज डेट मेकर्स ने हाल ही में अनाउंस की थी. टी-सीरीज ने राजकुमार राव - तृप्ति डिमरी की इस फिल्म की अनाउंस डेट रिलीज करते हुए कैप्शन लिखा, 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' की रिलीज डेट तय हो गई है. ड्रीम गर्ल और ड्रीम गर्ल 2 के डायरेक्टर राज शान्डिल्य इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. यह 1990 के दशक के सेट में शूट हुई एक मसाला एंटरटेनर है जो कि 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव अपकमिंग फिल्म 'श्रीकांत' में दिखाई देंगे जिसमें उनक साथ अलाया एफ दिखाई देंगी. इसके अलावा वे जाह्नवी कपूर के साथ 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में भी दिखेंगे. वहीं तृप्ति डिमरी कार्तिक आर्यन और विद्या बालन के साथ भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त भूल भुलैया 3 में दिखाई देंगी. कार्तिक और तृप्ति पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह दिवाली 2024 में रिलीज होने के लिए तैयार है.