मुंबई:बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर स्टारर अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के मेकर्स ने सोमवार को फिल्म का दूसरा रोमांटिक ट्रैक 'अगर हो तुम' रिलीज कर दिया है. तीन मिनट और 26 सेकंड के गाने में जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव के बीच खूबसूरत केमिस्ट्री दिखाई गई है. तनिष्क बागची के गाने को सिंगर जुबिन नौटियाल ने गाया है और कौसर मुनीर द्वारा लिखा गया है. इस गाने में दोनों जयपुर में इश्क फरमाते हुए नजर आ रहे हैं.
राजकुमार ने शेयर किया सॉन्ग
राजकुमार राव ने अपने सोशल मीडिया पर सॉन्ग शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ' अगर हो तुम' में प्यार और उसकी पावर को फील करें'. म्यूजिशियन तनिष्क ने कहा, 'अगर हो तुम' एल्बम का एक फ्रेश रोमांटिक ट्रैक है. कौसर मुनीर के खूबसूरत लिरिक्स और जुबिन की सुरीली आवाज दर्शकों से जुड़ जाएगी. यह सही तरह के इमोशन को सामने लाता है. हमें उम्मीद है कि दर्शक इस गाने को पसंद करेंगे और इसको एंजॉय करें.