दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

हाथ में गन, आंखों पर काला चश्मा लगाए रजनीकांत की 'वेट्टाइयां' का धांसू न्यू पोस्टर रिलीज, जानें कब होगी रिलीज - Rajinikanth - RAJINIKANTH

Rajinikanth: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म वेट्टाइयां का न्यू पोस्टर रिलीज किया गया है. जिसमें रजनीकांत का लुक जबरदस्त लग रहा है. इसके साथ ही फिल्म कब रिलीज होगी यह भी बताया गया है.

Rajinikanth
रजनीकांत

By ANI

Published : Apr 7, 2024, 10:25 PM IST

मुंबई: सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'वेट्टाइयां' के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज के संबंध में नई अनाउंसमेंट की हैं. लाइका प्रोडक्शंस ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर रविवार को फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया. जिसमें रजनीकांत शानदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. फिल्म अक्टूबर 2024 में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

लाइका प्रोडक्शंस ने नया पोस्टर रिलीज करते हुए कैप्शन लिखा, 'कुरी वेचाचू.' वेट्टाइयां इस अक्टूबर में सिनेमाघरों की कमान संभालने के लिए पूरी तरह तैयार है. पोस्टर पर रिेएक्शन देते हुए एक फैन ने लिखा, 'थलाइवा...इंतज़ार कर रहा हूं. वहीं एक अन्य ने लिखा, 'वाह' यह किसी सरप्राइज से कम नहीं'. रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वेट्टाइयां' अक्टूबर 2024 में रिलीज होगी. इंतजार करना होगा और देखना होगा कि दशहरा या दिवाली पर रिलीज होगी या नहीं. सदाबहार सुपरस्टार का हमेशा की तरह डैशिंग लुक सबको बहुत पसंद आ रहा है. एक फैन ने लिखा,'वेट्टाइयां', जो कि रजनीकांत की 170वीं फिल्म है, इस साल अक्टूबर में दुनिया भर में रिलीज होने वाली है'.

'वेट्टाइयां' में टैलेंटेड एक्टर्स की कास्ट है जिसमें अमिताभ बच्चन, राणा दग्गुबाती, फहद फासिल, मंजू वारियर, रितिका सिंह और दुशारा विजयन खास रोल में हैं. लाइका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा संगीत दिया जाएगा. रजनीकांत को आखिरी बार उनकी बेटी ऐश्वर्या की फिल्म 'लाल सलाम' में देखा गया था.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details