दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रजनीकांत की 'वैट्टेयन' का प्रीव्यू आउट, स्वैग में नजर आए 'थलाइवर', बिग बी से होगा आमना-सामना - Vettaiyan Prevue - VETTAIYAN PREVUE

Vettaiyan Prevue: रजनीकांत-अमिताभ बच्चन, राणा दग्गूबाती, फहद फासिल, मंजू वॉरियर जैसे सितारों से सजी वेट्टैयन का प्रीव्यू रिलीज हो चुका है. जिसमें थलाइवर फुल स्वैग में नजर आ रहे हैं.

Vettaiyan Prevue
वेट्टैयन प्रीव्यू (Prevue Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 20, 2024, 7:54 PM IST

मुंबई:सुपरस्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म वेट्टैयन का ग्रैंड ऑडियो लॉन्च और प्रीव्यू इवेंट 20 सितंबर को चेन्नई के के नेहरू इंडोर स्टेडियम में हुआ जिसमें फिल्म का प्रीव्यू लॉन्च किया गया. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने इवेंट की डेट अनाउंस की थी. लाइका प्रोडक्शंस ने घोषणा की थी कि यह इवेंट 20 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद होगी. टीजे ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित, एक सोशल मैसेज वाली फिल्म 10 अक्टूबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

रिलीज हुआ फिल्म का प्रीव्यू

मेकर्स ने वेट्टैयन का प्रीव्यू लॉन्च कर दिया है जिसमें रजनीकांत स्वैग में नजर आ रहे हैं उन्हें फुल एक्शन मोड़ में देखा जा सकता है. वहीं बिग बी का स्क्रीन प्रेजेंस भी कमाल का है. प्रीव्यू में बिग बी पुलिस की ओर से है वहीं रजनीकांत को आखिरी में पुलिस की वर्दी में देखा जा सकता है लेकिन अभी अंदाजा लगाना मुश्किल है कि रजनीकांत का रोल क्या है. हालांकि बिग बी की रजनीकांत से टक्कर तो तय है. वहीं फहद फासिल, राणा दग्गूबाती, मंजू वॉरियर की झलक भी प्रीव्यू में देखी गई.

अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया म्यूजिक

वेट्टैयन एक एक्शन ड्रामा है, जिसे कूटाथिल ओरुथन और जय भीम फेम टीजे ग्नानवेल द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है. फिल्म की कहानी बी किरुथिका ने लिखी है. वेट्टैयन फिल्म में रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, रितिका सिंह, दुशरा विजयन, रोहिणी, राव रमेश और रमेश थिलक जैसे कलाकार खास रोल में हैं. लाइका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा तैयार किया गया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details