दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग के लिए फैमिली संग जामनगर पहुंचें साउथ के मेगास्टार रजनीकांत, देखें 'थलाइवा' की धांसू एंट्री - रजनीकांत जामनगर गुजरात

Anant-Radhika Pre-Wedding Day 3: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग के लिए साउथ के मेगास्टार रजनीकांत फैमिली संग जामनगर पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट से 'थलाइवा' की तस्वीरें सामने आई है.

Rajinikanth
(फाइल फोटो- आईएएनएस)

By ANI

Published : Mar 3, 2024, 2:20 PM IST

जामनगर (गुजरात): साउथ मेगास्टार रजनीकांत अपने परिवार के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के तीसरे दिन जामनगर पहुंचे. लोगों द्वारा कैप्चर किए गए वीडियो में, रजनीकांत को कार में वेन्यू की ओर जाते देखा जा सकता है.

सोशल मीडिया पर गुजरात हुए 'जेलर' स्टार रंजनीकांत का वीडियो सामने आया है. वीडियो में मेगास्टार को हाई सिक्योरिटी के बीचा जामनगर एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. उनके पीछे उनकी फैमिली भी है. इस दौरान रजनीकांत को ब्लू टी-शर्ट और साइड बैग के साथ देखा गया. एवरग्रीन एक्टर हमेशा की तरह अपने कैजुअल लुक में हैंडसम लग रहे थें.

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी इस साल के अंत में उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शनिवार की रात के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस मेगा बैश में सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, सैफ अली खान, वरुण धवन, अनिल कपूर, सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर भी शामिल हो रहे हैं.

प्री-वेडिंग के पहले दिन एक विशेष ड्रोन शो देखा गया जिसके बाद पॉप सिंगर रिहाना का शानदार परफॉर्म हुआ. रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने राधिका मर्चेंट के साथ अपने बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन के बारे में बात की.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details