हैदराबाद :रामोजी फिल्म सिटी के फाउंडर और मालिक रामोजी राव का आज 8 जून को तड़के निधन हो गया है. रामोजी राव के निधन से देश की राजनीति और सिनेमा में शोक की लहर दौड़ चुकी है. बॉलीवुड से साउथ स्टार्स तक रामोजी राव के निधन पर शोक जता रहे हैं. वहीं, उनके चाहनेवालो सोशल मीडिया पर अपनी दुख व्यक्त कर रहे हैं. अब साउथ सिनेमा के दिग्गज स्टार रजनीकांत और अल्लू अर्जुन, राम चरण समेत इन स्टार्स ने रामोजी राव के निधन पर दुख प्रकट कर शोक जताया है.
रजनीकांत ने दी श्रद्धांजलि
साउथ सिनेमा के 'थलाइवा' रजनीकांत ने दुख व्यक्त कर लिखा है, 'मुझे अपने गुरु और शुभचिंतक श्री रामोजी राव गरु के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ है, वह शख्स जिन्होंने पत्रकारिता, सिनेमा में इतिहास रचा और राजनीति में महान किंगमेकर बने, वह मेरे जीवन में मेरे मार्गदर्शक और प्रेरणा थ, उसकी आत्मा को शांति मिलें.
राम चरण
आरआरआर स्टार राम चरण ने लिखा है, श्री रामोजी राव ने एनाडु के साथ क्षेत्रीय मीडिया के आइने को बदला है, दुनिया के सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो, रामोजी फिल्म सिटी की स्थापना, दुनिया भर के फिल्म निर्माताओं के लिए एक ऐतिहासिक शूटिंग स्टेशन और पर्यटन स्थल है, श्री रामोजी राव जी को उनकी शानदार व्यक्तित्व और तेलुगु लोगों के लिए उल्लेखनीय योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा, उनके परिवार और उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं'.