दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

गांधी जयंती पर जारी हुआ 'वेट्टैयन' का धांसू ट्रेलर, मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने आया 'थलाइवा' - Vettaiyan Trailer

Vettaiyan Trailer: साउथ मेगास्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म 'वेट्टैयन' का ट्रेलर आज, 2 अक्टूबर को रिलीज हो गया है. 'वेट्टैयन' लगभग एक सप्ताह के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Vettaiyan Trailer
'वेट्टैयन' का पोस्टर (Instagram)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 2, 2024, 5:34 PM IST

Updated : Oct 2, 2024, 7:59 PM IST

हैदराबाद: रजनीकांत और टीजे ग्नानवेल का एक्शन ड्रामा 'वेट्टैयन' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. यह फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रिलीज से एक सप्ताह पहले मेकर्स ने 'वेट्टैयन' का ट्रेलर जारी किया है, जो काफी धांसू है. रजनीकांत का दमदार परफॉर्मेंस ने फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दिया है.

बुधवार को मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए रजनीकांत की फिल्म 'वेट्टैयन' का धांसू ट्रेलर रिलीज किया है. 'वेट्टैयन' का ट्रेलर तमिल, तेलुगू, हिंदी और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया है. फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है.

क्या है 'वेट्टैयन' का ट्रेलर में?
2.39 मिनट के ट्रेलर में एक मिस्ट्री मर्डर दिखाई गई है, जिसे लेकर जनता काफी आक्रोश होती है. इस केस को लेकर जनता सड़क पर उतर आती है और जोर से नारेबाजी करती है. नाराज जनता पुलिस की गाड़ियों पर पथराव भी करती है. इस बीच अमिताभ बच्चन, जो एक हाई ऑफिसर की भूमिका में नजर आते है, राणा दग्गुबाती समेत कई कलाकारों की झलक दिखाई जाती है. इस बीच मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए रजनीकांत की एक पुलिस ऑफिसर के तौर पर धांसू एंट्री होती है, जो दुश्मनों से फाइट करते हुए दिखाई देते हैं.

'वेट्टैयन' के बारे में
टीजे ग्नानवेल की निर्देशित फिल्म 'वेट्टैयन' रजनीकांत की 170वीं फिल्म भी है. इस फिल्म की शूटिंग चेन्नई के अलावा हैदराबाद, मुंबई और तिरुवनंतपुरम समेत भारत के कई खूबसूरत जगहों पर की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को 160 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट के साथ बनाया गया है. यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक होने वाली है.

फिल्म में रजनीकांत के साथ बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. इनके अलावा राणा दग्गुबाती, फहद फासिल, मंजू वारियर, रितिका सिंह, रोहिणी, दुशरा विजयन, राव रमेश और रमेश थिलक जैसे कलाकार भी शामिल है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Oct 2, 2024, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details