मुंबई:रविवार सुबह बांद्रा में सलमान खान के घर के बाहर दो मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात व्यक्तियों ने गोलीबारी की जिससे फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों के बीच काफी तनाव बढ़ गया है. जिसके बाद उनसे एकनाथ शिंदे ने बात की और अब शाम को राज ठाकरे को बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के साथ सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में पहुंचते देखा गया. वहीं इस मामले में मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और एक्टर के घर से लगभग एक किलोमीटर दूर एक बाइक भी बरामद की.
अरबाज पत्नी शूरा के साथ गैलेक्सी पहुंचे
इससे पहले दिन में सलमान के भाई अरबाज खान और सोहेल खान भी सलमान से मिलने पहुंचे, अरबाज की पत्नी शूरा खान के साथ उनके बेटे अरहान खान भी सुपरस्टार से मिलने पहुंचे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गोलीबारी के मद्देनजर सलमान से बात की और समर्थन का आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य सरकार किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं देगी. वहीं अब केस को मुंबई क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है.
क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर हुआ केस