मुंबई:प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में इस बार भारतीय कलाकारों का जलवा देखने को मिला. फेस्टिवल के 77वें एडिशन में फिल्म मेकर पायल कपाड़िया ने ग्रैंड पिक्स अवॉर्ड जीता और ऐसा करने वाली वे पहली भारतीय फिल्ममेकर बन गईं. वहीं एक्ट्रेस अनसूया सेनगुप्ता ने भीद शेमलेस' में अपने रोल के लिए फेस्टिवल में अन सर्टन रिगार्ड सेगमेंट में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. जिसके लिए देशभर से उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं. हाल ही में कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने भी उन्हें बधाई दी.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर दी बधाई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को इस साल के कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय विजेताओं को बधाई दी. फिल्म मेकर पायल कपाड़िया ने ग्रैंड प्रिक्स पुरस्कार जीता और अनसूया सेनगुप्ता ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. राहुल ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लिखा, '77वें कान्स फिल्म महोत्सव में भारत के सितारे चमक रहे हैं. पायल कपाड़िया और 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' की पूरी टीम को प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने के लिए बधाई. 'द शेमलेस' में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन के तहत बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने के लिए अनसूया सेनगुप्ता को बधाई'. इन महिलाओं ने इतिहास रचा है और पूरी भारतीय फिल्म इंडट्री को प्रेरित किया है.