मुंबई: राघव जुयाल और कृतिका कामरा की अपकमिंग सीरीज 'ग्यारह ग्यारह' ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. यह सीरीज 9 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज होगी. हाल ही में सीरीज के कास्ट राघव जुयाल ने अपने किरदार के बारे में अपना अनुभव शेयर किया है. उन्होंने बताया कि उनके लिए यह काफी मुश्किल था.
एएनआई के एक इंटरव्यू में राघव जुयाल ने सीरीज में अपनी भूमिका के बारे में अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. उन्होंने बताया, 'यह किरदार मेरे लिए बहुत मुश्किल था. क्योंकि मुझे उसके अतीत और उसके दुखों के बारे में सोचना पड़ता है और इस वजह से उसका बॉडी पार्ट अनइजी सा है. ऐसा है मेरा किरदार.'
उन्होंने आगे बताया, 'मैंने वो रोल निगेटिव सोचकर किया नहीं था.' राघव चुटकी लेते हुए कहते हैं, मेरा जो किरदार है, उसकी उसमें कोई गलती नहीं होती है. उसके बाप ने जो सिखाया था., वो वहीं कर रहा था. वह उसे बखूबी निभा रहा था. वह अपना बिजनेस बढ़ाना चाह रहा था. तो मेरे लिए वो विलेन नहीं था. मैं अगर ये सोच कर करता कि मैं विलेन हूं और इस मेंटालिटी को निभाने के लिए मुझे 6 दिन कमरे में बंद होना पड़ता तो मेरी टेक्निक्स दिखने लगता. इसलिए मेरा किरदार काफी कूल है.'