हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने आधिकारिक तौर पर अपने प्रेग्नेंसी का ऑफिशियल एलान किया है. राधिका की प्रेग्नेंसी का खुलासा 16 अक्टूबर को बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में हुआ, जब वह बेबी बंप के साथ रेड कार्पेट पर पहुंची. एक्ट्रेस को ऐसे देख उनके फैंस सब हैरान रह गए. फिलहाल मां बनने वाली राधिका इवें
राधिका ने घोषणा की है कि वह अपने पति, संगीतकार बेनेडिक्ट टेलर के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. उन्होंने यह खुलासा 16 अक्टूबर को बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर अपनी उपस्थिति के साथ की. फेस्टिवल में वह अपनी लेटेस्ट फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' की स्क्रीनिंग में भाग लेने के लिए पहुंची थी. इस दौरान राधिका अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं.
राधिका की प्रेग्नेंसी ने फैंस को खुश कर दिया, लंदन फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर उनकी शानदार उपस्थिति को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया. वहीं, एक्ट्रेस ने भी इवेंट से अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं और कैप्शन में लिखा, 'सिस्टर मिडनाइट' यूके प्रीमियर'.