दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

धनुष की 'रायन' को मिला Adult कैटेगरी का सर्टिफिकेट, एडवांस बुकिंग में पहले दिन हुई इतनी कमाई - Raayan Advance Booking Open - RAAYAN ADVANCE BOOKING OPEN

Raayan Advance Booking Open NOW: साउथ सुपरस्टार धनुष स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म रायन की आज 22 जुलाई को एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है. वहीं, सेंसर बोर्ड ने रायन के कंटेंट को देखते हुए इसे Adult कैटेगरी का सर्टिफिकेट थमाया है.

Raayan Advance Booking Open
धनुष की फिल्म रायन को मिला A सर्टिफिकेट (MOVIE POSTERS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 22, 2024, 3:27 PM IST

हैदराबाद : इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर साउथ सिनेमा से साउथ सुपरस्टार धनुष की एक्शन-थ्रिलर और मारकाट वाली फिल्म 'रायन' रिलीज के लिए तैयार है. रायन को धनुष ने लिखा और खुद डायरेक्ट किया है. यह दूसरी बार है जब धनुष ने कोई फिल्म डायरेक्ट की है. रायन आगामी 26 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. रिलीज से चार दिन पहले यानी आज 22 जुलाई को रायन की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. धनुष ने एक एक्स पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है. धनुष ने फिल्म रायन से अपना खून से लथपथ एक पोस्टर भी शेयर किया है. वहीं, बीते दिन रायन के प्री-रिलीज इवेंट में धनुष ने अपनी अगली फिल्म का भी एलान कर दिया है. इधर, फिल्म रायन को सेंसर बोर्ड ने A (Adult ) कैटेगरी का सर्टिफिकेट थमाया है.

पहला दिन खत्म होने से पहले बिकी इतनी टिकटें

धनुष की एडवांस बुकिंग की बात करें तो सैकनिल्क के अनुसार, आज 22 जुलाई को दोपहर 2 बजे तक फिल्म रायन ने तमिल भाषा में 665 शोज के लिए 34,233 टिकट सेल कर 48,22,604.41 रुपये कमा लिए हैं. वहीं, तेलुगू में फिल्म ने 133 शोज के लिए 3,920 टिकट सेल कर 6,88,975 रुपये बटोर लिए हैं. रायन ने ऑल इंडिया में 798 शोज के लिए 38,153 टिकट सेल किए हैं, जिससे उसकी कुल कमाई 55,11,5,79 रुपये हो गई है.

धनुष की 50वीं फिल्म

रायन तमिल के साथ-साथ हिंदी और तेलुगू में भी रिलीज होगी. धनुष की बतौर एक्टर रायन 50वीं फिल्म है. बीती 21 जुलाई की रात हैदराबाद में फिल्म रायन का प्री-रिलीज इवेंट हुआ. इस इवेंट में फिल्म की स्टारकास्ट धनुष, प्रकाश राज, नित्या मेनन, दुशारा विजयन, अपर्णा बाला मुरली, सुदीप किशन, कालीदास जयराम और एस जे सूर्या पहुंचे थे.

नई फिल्म का एलान

इधर, रायन के प्री-रिलीज इवेंट में प्रकाश राज ने धनुष के फैंस को बड़ी गुडन्यूज दी थी. प्रकाश ने खुलासा किया था कि धनुष अपनी नई फिल्म के निर्देशन को लेकर प्लान कर रहे हैं और इस फिल्म में नित्या मेनन लीड रोल में होंगी. आपको बता दें, प्रकाश राज, धनुष और नित्या मेनन फिल्म रायन से पहले फिल्म थिरुचित्रम्बलम में साथ में देखे जा चुके हैं. फिल्म रायन की बात करें तो यह एक आम आदमी की कहानी पर बेस्ड है. यह एक मारकाट से भरी फिल्म है, जिसे देखते हुए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने इसे एडल्ट कैटेगरी सर्टिफिकेट दिया है. फिल्म रायन के निर्माता सन पिक्चर्स है.

ये भी पढ़ें :

यूके नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुईं 'भक्षक' और 'कैप्टन मिलर', इस कैटेगरी में मारी बाजी - Captain Miller Bhakshak


धनुष की 50वीं फिल्म 'रायन' का धांसू ट्रेलर आउट, भरपूर एक्शन मोड में नजर आए सुपरस्टार - Raayan Trailer


ABOUT THE AUTHOR

...view details